scorecardresearch
 

दिल्ली पहुंचे अमरिंदर बोले- मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt amarinder singh) के आज शाम दिल्ली पहुंचने पर जब उनके अगले कदम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI)
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवजोत ने आज पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
  • इस्तीफे के बीच चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • यहां मैं किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलूंगाः पूर्व सीएम

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt amarinder singh) आज मंगलवार शाम दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली पहुंचने पर जब उनके अगले कदम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं.

Advertisement

पंजाब में एक बार फिर से बदले घटनाक्रम के बीच चंडीगढ़ से राजधानी दिल्ली पहुंचने पर सिद्धू के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैंने कहा था कि सिद्धू स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए वह फिट आदमी नहीं हैं. सिद्धू पर जो कुछ कह दिया उसे कोट करें.'

किसी भी नेता से नहीं मिलूंगाः कैप्टन

यहां दिल्ली पर किससे मिलने का कार्यक्रम है, के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'यहां मैं घर जाऊंगा. सामान इकट्ठा करूंगा. और पंजाब जाऊंगा.' उन्होंने यह भी कहा, 'यहां मैं किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलूंगा. किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं हूं. मैं कपूरथला हाउस जो सीएम का घर है उसे खाली करने आया हूं.'

इसे भी क्लिक करें --- पंजाब कैबिनेट में यूथ ब्रिगेड को तरजीह, सिद्धू के कई करीबियों को जगह नहीं

Advertisement

सिद्धू के इस्तीफे के बाद के घटनाक्रम पर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी चल रहा है इस मामले में आप एआईसीसी से पूछिए. हालांकि पहले ऐसी खबरें थीं उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है. लेकिन कैप्टन ने इसका खंडन करते हुए कहा कि फिलहाल वो किसी नेता से नहीं मिलेंगे.

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.'

वहीं, कैप्टन के मीडिया एडवाइज़र ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो एक निजी दौरे पर हैं, जहां वह अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस को खाली करेंगे. इस यात्रा पर किसी तरह का कयास नहीं लगाया जाना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement