scorecardresearch
 

कर्ज से तंग आकर किसान ने खेत में दी दी जान

गुरदेव सिंह पर करीब 20 लाख रूपये का कर्ज बताया जा रहा है.  उन्होंने खुद के ही खेत में गले में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement
X
किसान के की खुदकुशी
किसान के की खुदकुशी

Advertisement

पंजाब सरकार की कर्ज माफी योजना में नाम न आने से निराश किसान ने खेत में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतक गुरदेव सिंह फरीदकोट के फ्रीडम फाइटर उधम सिंह के पोते थे और उन पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज बताया जा रहा है.

पंजाब में किसान और किसानी दोनों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार बेशक कर्ज माफी की किश्त भी जारी कर चुकी है, पर इसके बावजूद भी आए ही दिन किसानों की खुदकुशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार फिर से कैप्टन साहब की कर्ज माफी स्कीम में नाम न आने से परेशान एक किसान ने मौत की राह को चुना और गुरदेव सिंह अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह गए. फरीदकोट के गांव चहल के रहने वाले किसान गुरदेव सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन पर करीब 20 लाख रूपये का कर्ज बताया जा रहा है. गुरदेव सिंह ने अपने खुद के ही खेत में गले में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया.

Advertisement

मृतक किसान गुरदेव के रिश्तेदार जौरा सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह अपना नाम सरकार की कर्ज माफी स्कीम में नाम न आने से परेशान थे और उसके सिर पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह किसानों का कर्ज सही तरीके से माफ करे.

वहीं गांव चहल के सरपंच बलजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव का यह किसान बेहद अच्छे इंसान थे और उनके पास करीब 20 एकड़ जमीन थी. वो काफी दिनों से परेशान चल रहे थे. फिलहाल पुलिस भी मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement
Advertisement