scorecardresearch
 

कृषि कानून: लगातार छठे दिन जारी किसानों का विरोध, अमृतसर में रेल रोको अभियान

पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में कृषि कानून का विरोध जारी है. पंजाब के अमृतसर में किसान पिछले एक हफ्ते से रेल रोको अभियान चला रहे हैं.

Advertisement
X
किसानों का जारी है विरोध
किसानों का जारी है विरोध
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि बिल का देशभर में विरोध जारी
  • पंजाब में किसानों का रेल रोको अभियान
  • कानून के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध जारी है. पंजाब और हरियाणा में इसका पुरजोर तरीके से विरोध हो रहा है और पिछले करीब एक हफ्ते से किसान सड़कों पर हैं. मंगलवार को भी पंजाब में किसान रेल की पटरी पर धरना देने के लिए बैठे रहे और अपने रेल रोको अभियान को आगे बढ़ाया. 

पंजाब के देवीदासपुरा इलाके में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से प्रदर्शन जारी है और यहां अमृतसर रेल लाइन के पास वो पिछले 6 दिनों से धरना दे रहे हैं. किसानों ने रेल पटरी को जाम किया हुआ है और लगातार इस प्रदर्शन को जारी रखने की बात कह रहे हैं.

किसानों की ओर से चेतावनी दी गई है कि एक अक्टूबर को उनकी ओर से फिर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कई अन्य राज्यों में भी किसान जुटेंगे. 

Advertisement


आपको बता दें कि कृषि विधेयकों का विरोध लगातार हो रहा है. 25 सितंबर को भी किसानों ने देशव्यापी बंद बुलाया था, इस दौरान कई राज्यों में सड़कों पर किसानों ने बड़ी संख्या में हल्ला बोला था. 

सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी भगत सिंह के पैतृक गांव जाकर धरना दिया था. पंजाब सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने पर विचार कर रही है, ताकि केंद्र के कानून को राज्य में लागू करने से रोका जाए. इसके अलावा कांग्रेस शासित कई राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने पर विचार कर रहे हैं. 

बीते दिन कांग्रेस की ओर से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, केरल और कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर ट्रैक्टर में आग लगा दी. जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement