scorecardresearch
 

किसान आंदोलन का चेहरा बनीं बठिंडा की दादी, 80 की उम्र में भी करती हैं खेती

पंजाब से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. इसी आंदोलन का चेहरा बन गई हैं 80 साल की बुजुर्ग महिलाएं जिनके हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है.

Advertisement
X
महिंदर कौर की तस्वीर हुई है वायरल
महिंदर कौर की तस्वीर हुई है वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के आंदोलन का चेहरा बनीं बुजुर्ग महिलाएं
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तस्वीर

पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाकर पूरे देश को बड़ा संदेश दिया है. कृषि कानून के खिलाफ सड़रों पर उतरे किसानों में हर उम्र के लोग हैं, फिर चाहे वो पुरुष हों या फिर महिलाएं. पंजाब से दो बुजुर्ग महिलाएं जो 80 से अधिक उम्र की हैं, उन्होंने भी प्रदर्शन में शामिल होकर चर्चा बटोरी है. बठिंडा की महिंदर कौर और बरनाला की जनगीर कौर किसान आंदोलन का चेहरा बन चुकी हैं और हर किसी को प्रेरणा दे रही हैं.

कृषि कानून के खिलाफ सितंबर महीने में पंजाब में आंदोलन की शुरुआत हुई थी. तभी से दोनों महिलाएं इन आंदोलनों में भाग ले रही हैं. महिंदर कौर के पास कुल 12 एकड़ जमीन है. महिदंर कौर ना सिर्फ खुद प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं, बल्कि आंदोलन के लिए आर्थिक मदद भी पहुंचा रही हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बीते दिनों फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि यही दादी शाहीन बाग गई थीं और अब पैसों के लिए यहां आ गई हैं. कंगना ने शाहीन बाग की दादी बिल्किस से महिंदर कौर की तुलना कर दी थी.

पंजाब की महिंदर कौर अभी भी घरों में सब्जियां उगाती हैं, उनके मुताबिक जब वो लोगों के साथ अपने गांव के पेट्रोल पंप तक गई थी तभी किसी ने तस्वीर खींच ली थी. जो बाद में चर्चा का विषय बनी. वायरल तस्वीर में महिंदर कौर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां का झंडा हाथ में थामे हुए है. 

महिंदर के अलावा अलावा जगनीर कौर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, बरनाला की दादी ने मांग की है कि सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए और कानून वापस ले लेना चाहिए.

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते से किसान दिल्ली की सड़कों पर डटे हैं. लेकिन दो महीने से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन जारी है. किसानों ने पंजाब में लंबे वक्त तक ट्रेनों को रोके रखा, मंडी में काम ठप रखा. अब दिल्ली एनसीआर इलाकों में किसानों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति है और लोगों को परेशानी हो रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement