26 अक्टूबर को पूरे पंजाब में किसान आंदोलन करेंगे. इसका ऐलान पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने किया है. उन्होंने कहा कि हम पराली जलाने को लेकर दर्ज की गई FIR, धीमी गति से हो रही धान खरीद और डीएपीए के मुद्दे पर माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में राजमार्गों को अवरुद्ध करेंगे. इसके अलावा हम बटाला, फगवाड़ा, संगरूर और मोगा में राजमार्गों को भी पूरी तरह से अवरुद्ध करेंगे.
यह भी पढ़ें: उप-चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, पार्टियों ने मैदान में उतारे उम्मीदवार, देखें पंजाब आजतक
26 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाला यह आंदोलन अनिश्चित काल के लिए होगा.पंधेर ने कहा कि अभी हमने केवल राजमार्गों को अवरुद्ध करने की ही घोषणा की है क्योंकि हम अभी भी पंजाब के सीएम और आप सरकार की ओर देख रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर सरकार की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तो हम और अधिक आक्रामक तरीके से विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर पहुंचा आजतक, किसानों ने बताई पराली जलाने की सच्चाई
पराली जलाने के मामले में आप ने बीजेपी पर लगाई बदनाम करने का आरोप
पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज FIR मामले पर आम आदमी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम किया जा रहा है. पंजाब में इस साल पराली को आग लगाने के मामले में करीब 70% की कमी आई है. किसानों को पराली से छुटकारा दिलवाने की लिए पिछले ढाई साल से लगातार पंजाब सरकार किसानों को मशीनें उपलब्ध करवा रही हैं.
अगर पंजाब में पराली जलाने के मामले कम हो सकते हैं तो हरियाणा और यूपी में क्यों नहीं? गर्ग ने कहा कि अगले साल फरवरी में दिल्ली में चुनाव हो रहे है इसलिए आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का काम बीजेपी कर रही है. वहीं, पिछले दिनों पंजाब के कृषि मंत्री ने बयान दिया था कि पराली का मुद्दा बड़ा नहीं है. इसे बड़ा बनाया जाता है. आपको बता दें कि अब तक पंजाब के अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में किसानों पर पराली जलाने को लेकर FIR दर्ज की गई है.