पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री भगवंत मान भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ वह भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपने ही मंत्री को जेल भेज चुके हैं तो वहीं अब उनका चाबुक घोटाले के आऱोप में घिरे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु पर भी चला है. दरअसल, पंजाब की विजिलेंस टीम ने अनाज मंडियों में परिवहन टेंडर घोटाले के आरोप में पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे भारत भूषण आसू को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक भारत भूषण आशु पर आरोप है कि उन्होंने अपने पीए और ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर परिवहन सब्सिडी का दावा करने के लिए टेंडर जमा करते हुए स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर को बतौर ट्रक का रजिस्ट्रेशन दिखाया. इस दौरान नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप उन पर लगा है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
भारत भूषण आशु की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में राजनीति गरमा गई है. पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजिलेंस ब्यूरो के कार्यालय के बाहर गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कांग्रेस के एक और पूर्व मंत्री भेजे जा चुके हैं जेल
बता दें कि इससे पहले भी भगवंत मान सरकार तत्कालीन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन पर दलित छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगा था. इसके साथ ही उन पर पेड़ों की कटाई में कमीशन लेने का भी आरोप लगा था. साधु सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वन मंत्री थे.
मान सरकार अपने मंत्री को भी भेज चुकी जेल
गौरतलब है कि इसी साल मई में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर जेल भेज दिया था. इसके अलावा उनके ओएसडी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. सिंगला पर अधिकारियों से ठेके पर एक फीसदी कमीशन की मांग करने का आरोप लगा था और जांच में वह भ्रष्टाचार में भी लिप्त पाए गए थे.