scorecardresearch
 

पंजाब के पूर्व CM से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ, चन्नी बोले- अखबारों में छपवा दें मेरी 169 करोड़ की संपत्ति

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस टीम ने बुधवार को पूछताछ की. चन्नी ने कहा कि मेरी संपत्ति का झूठा प्रचार किया जा रहा है. मैं सीएम भगवंत मान को चुनौती देता हूं कि मेरी संपत्ति को अखबारों में छपवा दें.

Advertisement
X
चरणजीत सिंह चन्नी और भगवंत मान (फाइल फोटो)
चरणजीत सिंह चन्नी और भगवंत मान (फाइल फोटो)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. मोहाली में हुई इस पूछताछ से पहले विजिलेंस चन्नी से अप्रैल और जून में दो बार पूछताछ कर चुका है. 

Advertisement

पूर्व सीएम चन्नी के खिलाफ ब्यूरो कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रहा है. चन्नी ने पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उनके खिलाफ झूठा प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की.  

चन्नी ने कहा, ''मेरे खिलाफ बड़ा झूठा प्रचार किया गया कि मेरे पास 169 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने मेरे खिलाफ यह प्रचार किया कि मैं अमीर हूं और मेरे पास 169 करोड़ रुपये की भारी संपत्ति है." 

मेरी संपत्ति का विवरण अखबारों में छपवा दें सीएम: चन्नी 

उन्होंने कहा, "आपके पास विजिलेंस ब्यूरो है और आप सरकार में हैं और मैं चुनौती दे रहा हूं कि 169 करोड़ रुपये की संपत्तियों का विवरण समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाए." 

Advertisement

चन्नी ने जांच को बताया राजनीतिक 

चन्नी ने बताया कि उनके पास केवल दो घर, दो कार्यालय और एक दुकान है. उन्होंने ब्यूरो को इस संबंध में विवरण दिया. उन्होंने भगवंत मान पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया. सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में चन्नी, उनके परिवार के लोगों और सहयोगियों की संपत्ति की जांच कर रहा है. हालांकि चन्नी ने किसी भी गलत काम से इनकार किया और सतर्कता जांच को "पूरी तरह से राजनीतिक" बताया है. 

 

Advertisement
Advertisement