पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक मामले में पंजाब विजिलेंस ने शुक्रवार को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया. चन्नी अब विदेश नहीं जा सकेंगे. चन्नी पर अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल करने का आरोप है. इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब विधानसभा में चन्नी के खिलाफ सबूतों की बात कही.
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब विधानसभा का चुनाव होते ही कैनाडा चले गए थे. वहां वह करीब 8 महीने से ज्यादा वक्त तक रहे थे. उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई थी कि भारत आते ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है. इस बीच सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर विधानसभा में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेकर कहा कि उनके खिलाफ जांच चल रही है.
मैं अपनी अमेरिका यात्रा रद्द कर दी
वहीं चरणजीत चन्नी का कहना है,'गुरु रविदास के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं अमेरिका जाना चाहता था लेकिन अगर मैं वहां चला जाऊंगा को ये लोग कहेंगे कि मैं भाग गया, लिहाजा मैंने विदेश जाना कैंसल कर दिया है. मुझे मालूम है कि सरकार मुझे फंसाना चाहती है.'
बजट भाषण में बताऊंगा अरेस्ट माफिया के नाम
भगवंत मान ने विधानसभा में कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन-कौन से माफिया हमने पकड़े हैं, मैं बजट भाषण पर बताऊंगा, उनमें चन्नी का भी नाम है और जब चन्नी का नाम आता है तो यहां पर बैठे कांग्रेस के नेता इधर उधर देखने लग जाते हैं लेकिन हम जांच कर सब बताएंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया था. वह इस पद पर तीन महीने तक रहे थे.