scorecardresearch
 

पंजाबः पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे पर स्टूडेंट से मारपीट का आरोप, अकाली दल ने की गिरफ्तारी की मांग

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे पर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह मामला सामने आने के बाद अकाली दल ने पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस नेता का कहना है कि विवाद को आपसी बातचीत से सुलझा लेना चाहिए.

Advertisement
X
पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे पर मारपीट का आरोप. (Representational image)
पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे पर मारपीट का आरोप. (Representational image)

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा पर अपने पंजाब पुलिस सुरक्षाकर्मियों से एक छात्र को पिटवाने का आरोप लगा है. अकाली दल ने कांग्रेस नेता के बेटे की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपना सिर नीचे किए हुए है और पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी उसे नीचे दबा रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के सुरक्षाकर्मी हैं. 

Advertisement

पीड़ित की पहचान पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र नरवीर सिंह गिल के रूप में की गई है. उसने दावा किया है कि उसके सिर पर हमला किया गया था. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर में कहा है कि घटना 23 अगस्त की रात को हुई. शिकायतकर्ता नरवीर सिंह गिल और आरोपी उदयवीर सिंह रंधावा दोनों एक रेस्तरां में मौजूद थे.

पीड़ित छात्र ने कहा- मेरे सिर में किया गया वार

पीड़ित छात्र नरवीर सिंह ने दावा किया है कि आरोपियों ने उन्हें पीटा, सिर पर वार किया और वीडियो बनाया. वीडियो में छात्र के साथ मारपीट करने वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'तू मुझे तीन साल से परेशान कर रहा है.' आरोपी ने यह कहते हुए पीटना जारी रखा कि एसएसपी पंजाब को बुलाओ.

Advertisement

पीड़ित छात्र ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी नशे में था, लेकिन एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने आरोपी की पीठ थपथपाई और कहा कि चिंता मत करो.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने थपथपाई आरोपी की पीठ

पूर्व उपमुख्यमंत्री के बेटे उदयवीर सिंह पर छात्र को सरेआम पीटने का आरोप है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजवरिंग ने फिरोजपुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान आरोपी की पीठ थपथपाकर विवाद को जन्म दे दिया. उन्होंने कहा कि 'लड़का कहां है. वह सराहना का पात्र है. वह अभी 23 साल का है. अगर वह नहीं लड़ेगा तो कौन लड़ेगा? चिंता मत करो, मजबूत बनो. हम इसी तरह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

अकाली दल ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की

अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उदयवीर सिंह रंधावा की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पुलिस पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर आरोपी और पीड़ित दोनों ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं, जबकि पीड़ित छात्र ने दावा किया कि उदयवीर को उससे निजी दुश्मनी थी. 

मामले को लेकर क्या बोली कांग्रेस?

इस बीच, कांग्रेस नेता गुरकीरत कोटली ने कहा कि मामले को आपसी बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए. दो युवाओं की लड़ाई को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए. दो विकल्प हैं. एक कानूनी है. दूसरा मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना है. इस मुद्दे को कांग्रेस से नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि इस समय दो लड़कों के बीच लड़ाई है, जो सामान्य है.

Advertisement

घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?

इस मामले में आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि यह घटना स्पष्ट रूप से बताती है कि विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस नेता किस तरह अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे थे. हमने एक लॉ स्टूडेंट की पिटाई की घटना की निंदा की है. यह सत्ता के खुले दुरुपयोग के अलावा और कुछ नहीं है. वे विपक्ष में रहते हुए भी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि जब वे सत्ता में थे तो क्या किया होगा. कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर चुप हैं या रंधावा के बेटे का समर्थन कर रहे हैं?

अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

पीड़ित नरवीर सिंह गिल ने मांग की थी कि एफआईआर में अपहरण की धारा भी जोड़ी जाए. जहां उदयवीर सिंह पर आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं नरवीर पर भी धारा 506 के तहत केस दर्ज हुआ है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित छात्र नरवीर सिंह का आरोप था कि उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement