पंजाब के 7 पूर्व विधायकों ने सुरक्षा कम करने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. विधायकों का आरोप है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सुरक्षा खतरों का बिना आकलन कराए उनकी सुरक्षा हटाई या कम की गई है. दरअसल, हाल ही में पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई थी.
पंजाब के 7 पूर्व विधायकों ने सुरक्षा कम करने के फैसले के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. जिन 7 पूर्व विधायकों ने याचिका लगाई है, उनमें से 6 कांग्रेस के और एक अकाली दल से हैं.
इन पूर्व विधायकों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
परमिंदर सिंह पिंकी, ओपी सोनी (पूर्व डिप्टी सीएम), हरमिंदर सिंह गिल, कुलबीर सिंह, देशराज डुग्गा, बलबीर सिंह सिद्धू, सुखविंदर सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सुरक्षा कम करने फैसले को चुनौती दी है. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि राज्य सरकार ने खतरे का आकलन किए बिना सुरक्षा को कम कर दिया है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या से उठे सवाल
पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही कर दी गई थी. उनकी कार पर करीब 30-40 राउंड फायर हुए थे. इसमें से 8 गोलियां सिद्धू को लगी थीं. सिद्धू के साथ उनके दो दोस्त थे जो घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में मूसेवाला की सुरक्षा कम की गई थी.