पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ रोड रेज और गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन साल की सजा बरकरार रखने का समर्थन किया है. इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सरकार के खिलाफ सीधे तौर पर कुछ तो नहीं कहा है, लेकिन अदालत के फैसले पर इतना जरूर कहा कि वह कानून के प्रति समर्पित हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो कुछ कहा है उसका जवाब या तो खुद CM या फिर पंजाब के एडवोकेट जनरल दे सकते हैं. लेकिन उनके साथ जो कुछ हुआ है और आने वाले वक्त में जो कुछ भी होगा उसका बोझ वे खुद अपने कंधों पर उठाएंगे.
I don't have any reactions, you submit to the majesty of the law: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on Punjab government seeks his conviction in a 1988 road rage case pic.twitter.com/Kr4q9zzQ65
— ANI (@ANI) April 13, 2018
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मुझे सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मैं सरकार से खफा हूं, नाराज हूं या गुस्से में हूं वो जो कुछ मेरे अंदर है, उसका बोझ मेरे कंधों पर ही रहेगा और मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना.
आम आदमी पार्टी और अकाली दल की तरफ से इस्तीफा मांगने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष की हालत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी हो गई है. पंजाब सरकार के रुख पर नाराजगी जताते हुए कहा, मैंने सारा बोझ अपने कंधों पर ले लिया है और पिछले 30 साल से मैं न्यायपालिका को समर्पित हूं और अभी भी मैं अपने आप को सर्वोच्च न्यायालय को समर्पित करता हूं.