scorecardresearch
 

'किसान इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे', शंभू-खनौरी बॉर्डर जबरन खाली कराने पर AAP पर भड़की कांग्रेस, जानें BJP-कांग्रेस-शिअद ने क्या कहा

पंजाब सरकार के निर्देश पर राज्य पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें खनौरी और शंभू बॉर्डर से हटा दिया. दोनों सीमाओं पर किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाया. (ANI Photo)
पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाया. (ANI Photo)

पंजाब पुलिस ने बुधवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर के साथ-साथ अन्य प्रमुख आंदोलनकारियों को मोहाली में उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया. दोनों बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को पुलिस ने बुलडोजर से ​हटा दिया. 

Advertisement

पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब सरकार के निर्देश पर की है. हालां​कि, इसे लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई मुहैया कराया था, लेकिन अब पंजाब की AAP सरकार उनके टेंट और कैंपसाइट को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है.'

यह भी पढ़ें: शंभू-खनौरी बार्डर पर बुलडोजर वाला एक्शन, टेंट गिराए, किसानों को खदेड़ा... एक साल बाद अचानक एक्शन में आई पंजाब सरकार

उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले किसान आंदोलन के प्रायोजक- किसान संगठनों के स्वयंभू संरक्षक, फॉरेन फंडेड एनजीओ (जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित एनजीओ सहित), कनाडा स्थित पंजाबी पॉप गायक और एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर कूदने वाले इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एक्टिविस्ट- इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसा लगता है कि ये विरोध प्रदर्शन कभी किसानों के मुद्दों के लिए थे ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए थे. अन्यथा, जब पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें जायज हैं, तो इस पूरी चुप्पी को कैसे समझा जाए- जिन्हें पूरा करने का वादा खुद AAP ने चुनावों के दौरान किया था?'

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर कहा, 'पहले शांति समझौते के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तारी का कुच्रक चलाया. भाजपा की केंद्र सरकार व पंजाब की आम आदमी सरकार ने मिलकर किसानों को MSP गारंटी पर बात चीत को बुलाकर और धोखे से गिरफ्तारी कर विश्वासघात किया है. देश के 62 करोड़ किसान इस षड्यंत्रकारी विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे. BJP और AAP ने आज वही किया है, जो दुर्योधन ने भगवान कृष्ण के साथ किया था जब वो पांडवों के 12 साल के बनवास और एक साल के अज्ञातवास के बाद संधि प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर गये थे. दुर्योधन का अंजाम दुनिया देख चुकी है. बीजेपी-AAP का अंजाम दुनिया देखेगी.'

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया, बुलडोजर से तोड़े टेंट

Advertisement

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'किसानों पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है... सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरा किसान समुदाय आज बड़े हमले का सामना कर रहा है। आज (चंडीगढ़ में) एक बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि अगले दौर की बातचीत 4 मई को होगी लेकिन उन पर (किसानों पर) पीछे से हमला किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. सड़क किसानों ने नहीं, सरकार ने रोकी है। वे (किसान) दिल्ली आना चाहते हैं.'

पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर पंजाब भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा, 'केंद्र सरकार ने किसानों से बातचीत करने के लिए अपने मंत्रियों की टीम भेजी है, लेकिन लुधियाना पश्चिम के व्यापारियों ने कहा है कि वे उन्हें (AAP) वोट नहीं देंगे, क्योंकि सभी सड़कें बंद हैं. अरविंद केजरीवाल के लिए राज्यसभा सीट सुनिश्चित करने और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में लिया है. भाजपा पंजाब के किसानों के साथ है, लेकिन पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किसानों के साथ खिलवाड़ किया.'

Advertisement

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. चुनाव के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वादा किया था कि वह किसानों की सभी मांगों को पूरा करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद वह किसानों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है.' 

किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार और पंजाब के लोग तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ खड़े थे. एक साल से ज्यादा हो गया है और शंभू और खनौरी बॉर्डर बंद हैं. पंजाब के व्यापारी, युवा बहुत परेशान हैं. जब व्यापारी व्यापार करेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे नशे से दूर रहेंगे. आज की कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं को रोजगार मिले. हम शंभू और खनौरी बॉर्डर खोलना चाहते हैं. किसानों की मांगें केंद्र सरकार से हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली या कहीं और विरोध प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन पंजाब की सड़कें बंद नहीं करनी चाहिए.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में, शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने की तैयारी तेज

पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेता सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, 'किसानों को लगातार धोखा दिया जा रहा है. किसानों से कहा गया कि वे अपनी भूख हड़ताल खत्म करें और फिर हम उनसे बातचीत करेंगे. केंद्र सरकार हमेशा किसानों, खासकर पंजाब के किसानों को अलग-थलग करने की कोशिश करती है. किसानों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक समाप्त होने के बाद पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. केंद्र सरकार और AAP सरकार पंजाब के किसानों को अलग-थलग करना चाहती है. यह बहुत गलत है.'

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई पर पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा, 'किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें उचित चेतावनी देने के बाद इलाके को खाली करा दिया. कुछ लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई, उन्हें बस में बैठाकर घर भेज दिया गया. इसके अलावा, यहां के ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है. पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी, जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी. हमें कोई बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि कोई विरोध नहीं हुआ. किसानों ने अच्छा सहयोग किया और वे खुद ही बसों में बैठ गए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement