हरियाणा की तर्ज पर पंजाब सरकार भी प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण देने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक, चन्नी सरकार पंजाब के लोगों को तरजीह देने के लिए लोकल रिजर्वेशन कानून ला सकती है. पंजाब में इस कानून के आने से बड़ा बवाल हो सकता है क्योंकि कई शहरों में पूर्वांचल के लोगों की बड़ी आबादी है.
बताया जा रहा है कि इसे लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कानूनविदों से राय ले रहे हैं. चन्नी का मानना है कि हरियाणा, हिमाचल में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में पंजाब में भी पंजाबियों को तवज्जो दी जानी चाहिए.
बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सीएम चन्नी एक से बढ़कर एक लुभावने वादे कर रहे हैं. बीते दिनों राज्य के 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था. साथ ही पंजाब सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी बढ़ाकर 415.59 रुपये करने का निर्णय लिया.
इससे पहले CM चरणजीत चन्नी ने बिजली 3 रुपये सस्ती कर दिवाली गिफ्ट दिया था. इस दौरान राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की थी. पंजाब में घरेलू बिजली उपभोक्ता जो 7 किलोवाट तक बिजली का उपयोग कर रहे हैं, अब उनको रियायती दरों पर बिजली मिलेगी.