सुप्रीम कोर्ट के स्टेट और नेशनल हाइवे के 500 मीटर के दायरे से शराब की दुकानें हटाने के आदेश के बाद भी पंजाब का एक्साइज और टैक्सेशन डिपार्टमेंट अपने सभी शराब के ठेकों की नीलामी करने में कामयाब रहा है. एक्साइज डिपार्टमेंट का टारगेट 2016-17 में 4900 करोड़ का रिवेन्यू हासिल करने का रहा था लेकिन इस बार जो ठेकों की नीलामी हुई है उससे ऐसा लगता है कि एक्साइज डिपार्टमेंट को इस बार 5400 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू हासिल होगा.
हैरानी की बात ये है कि नवनियुक्त कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में वायदा किया था कि वो पंजाब में शराब के फैलते प्रचलन को कम करने के लिए शराब के ठेकों में कमी लाएगी और प्रदेश में शराब के ठेकों की संख्या इस बार 6384 से घटाकर 5900 कर दी गई लेकिन इसके बावजूद सरकार ऊंची लाइसेंस फीस पर ठेकों की नीलामी करने में कामयाब रही है.
एक और हैरानी की बात ये है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोई भी शराब की दुकान स्टेट और नेशनल हाइवे के 500 मीटर के दायरे में नहीं खोली जाएगी लेकिन इस शर्त के बावजूद शराब के व्यवसायियों ने पंजाब में शराब के ठेकों की नीलामी को हाथों-हाथ लिया है और एक्साइज डिपार्टमेंट के इन आंकड़ों से ये भी साफ हो गया कि पंजाब में शराब का प्रचलन किस कदर अपने पांव पसार चुका है.