scorecardresearch
 

PAK के हिस्से का पानी रोकने पर पंजाब सरकार का समर्थन, कहा- तैयार हैं हम

सुखविंदर सुख सरकारिया ने कहा कि कई बार पाकिस्तान ज्यादा बारिश होने की स्थिति में आगे जा रहे पानी को रोक देता है जिससे वो पानी वापिस भारत की सीमा में आकर पंजाब के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाता है.

Advertisement
X
सुखविंदर सुख सरकारिया (फाइल फोटो-
सुखविंदर सुख सरकारिया (फाइल फोटो-

Advertisement

पंजाब के सिंचाई मंत्री सुखविंदर सुख सरकारिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोके जाने के ऐलान का स्वागत किया है. सुख सरकारिया ने कहा कि पंजाब में ग्राउंड वाटर का लेवल नीचे होता जा रहा है, पंजाब को पानी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जा रहे पानी को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने अपने स्तर पर शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट पर काम भी शरू कर दिया है.

इसके अलावा एक और प्रोजेक्ट पंजाब में मकोड़ा पत्तन नाम की जगह पर तैयार किया जा रहा है, जहां पाकिस्तान की ओर जा रहे पानी को रोकने के लिए इंतजाम और पानी को स्टोर किया जाएगा.  इसके लिए करीब ढाई हजार करोड़ रुपये का खर्च आना है. इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए और केंद्र से मदद लेने के लिए वो जल्द ही 27 फरवरी को नितिन गडकरी से मिलेंगे.

Advertisement

सुखविंदर सुख सरकारिया ने कहा कि कई बार पाकिस्तान ज्यादा बारिश होने की स्थिति में आगे जा रहे पानी को रोक देता है जिससे वो पानी वापिस भारत की सीमा में आकर पंजाब के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाता है. अगर शाहपुर कंडी और मकोड़ा पत्तन प्रोजेक्ट बन जाते हैं तो ऐसे में इस समस्या से भी पंजाब को निजात मिल जाएगी.

सुख सरकारिया ने कहा कि एक तरफ तो पाकिस्तान आतंकियों को शह देता है और भारत के खिलाफ काम करता है. वहीं दूसरी तरफ भारत के पानी का इस्तेमाल करता है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार के प्रयासों से पाकिस्तान की तरफ जा रहा पानी रोका जाता है तो ये पाकिस्तान के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.  हम इसमें केंद्र सरकार का सहयोग करेंगे.

सुख सरकारिया ने कहा, हालांकि यह काम एक दिन में नहीं होगा. इस काम में तीन से चार साल का वक्त लगेगा लेकिन अगर शुरुआत होगी तो पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तो काफी लंबे वक्त से केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि पाकिस्तान को पानी ना भेजकर यह पानी पंजाब के काम आना चाहिए.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है. भारत सरकार पाकिस्तान के साथ सख्ती बरतते हुए कई कदम उठाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को  कहा कि पाकिस्तान की ओर जाने वाला भारत के हिस्से का पानी रोक दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement