पिछले 6 महीनों में पंजाब में ग्रेनेड हमलों में भारी वृद्धि हुई है. खासकर पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती जिलों में ग्रेनेट अटैक की कई घटनाएं हुई हैं. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि आंकड़ों के मुताबिक पंजाब ने ग्रेनेट अटैक की घटनाओं में जम्मू-कश्मीर को भी पीछे छोड़ दिया है. इन हमलों ने सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ा दी है, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां काउंटर-स्ट्रेटजी तैयार कर रही हैं. पंजाब में आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क ने पुलिस थानों को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं, कुछ मामलों में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया है. लगातार हमलों को देखते हुए पुलिस थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पंजाब पुलिस के लिए नवंबर 2024 से अब तक हुए हमलों की ये चेन बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि पुलिस का दावा है कि अधिकतर केस सॉल्व कर लिए हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि अब तक 12 ग्रेनेड हमलों के मामले सामने आए हैं. हमने संदिग्धों की पहचान कर ली है. कुछ लोग पंजाब को असुरक्षित दिखाना चाहते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से काम कर रहे हैं.
पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थ भेज रहे हैं. इन हमलों के साथ-साथ ये समस्या सुरक्षा एजेंसियों के लिए और गंभीर हो गई है. हालांकि इन घटनाओं में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है.
2025 में अब तक हुए हमले
9 जनवरी- अमृतसर के गुमताला पुलिस पोस्ट के बाहर ग्रेनेड अटैक. पहले इसे कार के रेडिएटर का विस्फोट बताया गया, लेकिन पंजाब पुलिस के SSOC ने बाद में इसे ग्रेनेड हमला बताया और दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान-ISI समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल को नष्ट कर दिया है.
15 जनवरी- अमृतसर में शराब व्यापारी राजिंदर कुमार के घर पर हमला. तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ग्रेनेड फेंका. बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने फेसबुक पर हमले की जिम्मेदारी ली.
17 फरवरी- गुरदासपुर के रायमल गांव में एक पुलिसकर्मी के घर पर ग्रेनेड हमला. BKI ने टेलीग्राम पर जिम्मेदारी ली.
क्या बोले पंजाब के डीजीपी?
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हाल के महीनों में हुए सभी 12 ग्रेनेड विस्फोटों का पता लगा लिया गया है, अपराधियों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने पुलिस को निशाना बनाकर किए गए 8 विस्फोटों को सूचीबद्ध किया.
इन हमलों का PAK कनेक्शन
अधिकांश हमलों में ऑस्ट्रियाई निर्मित आर्गेस ग्रेनेड या आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया, जो पाकिस्तान के ड्रोन के जरिए सप्लाई किए गए थे.
पिछले 4 महीनों में 12 अटैक (अक्टूबर 2024-21 फरवरी 2025)
1. 29 नवंबर 2024 - अमृतसर (गुरबख्श नगर) पुलिस पोस्ट पर हमला
2. 2 दिसंबर 2024 - नवांशहर (SBS नगर) में अंसारो पुलिस चौकी पर हमला
3. 4 दिसंबर 2024 - अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन पर हमला
4. 13 दिसंबर 2024 - बटाला के घनिया के बांगड़ पुलिस स्टेशन पर हमला
5. 17 दिसंबर 2024 - अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हमला
6. 18 दिसंबर 2024 - गुरदासपुर के बक्शीवाल पुलिस चौकी पर हमला
7. 20 दिसंबर 2024 - गुरदासपुर के वडाला बांगड़ पुलिस चौकी पर हमला
8. 9 जनवरी 2025- गुमताला पुलिस पोस्ट, अमृतसर के बाहर धमाका
9. 15 जनवरी 2025- अमृतसर में राजिंदर कुमार के घर पर हमला
10, 3 फरवरी 2025- फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस पोस्ट के पास धमाका
11. 17 फरवरी 2025- गुरदासपुर के रायमल गांव में पुलिसकर्मी के घर पर हमला
12. अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर एक अनएक्सप्लोडेड IED बरामद
कश्मीर में ग्रेनेड अटैक में गिरावट
2024 में जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 6 ग्रेनेड हमले हुए थे, जबकि 2025 में अब तक ग्रेनेड अटैक का सिर्फ एक मामला सामने आया है. 2024 में पुंछ, कठुआ, राजौरी, कुपवाड़ा और श्रीनगर में एक-एक ग्रेनेड अटैक हुआ था और 2025 में बारामुल्ला में सिर्फ़ एक हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा का ग्राफ नीचे आया है. जम्मू-कश्मीर में एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ में संयुक्त रूप से ज़्यादा हमले हुए हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है. पंजाब में हालात चिंताजनक हैं.
कांग्रेस और बीजेपी का भगवंत मान सरकार पर निशाना
पंजाब में बढ़ती हिंसा को लेकर विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर तीखा हमला किया है. भाजपा और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. चूंकि गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए उनकी ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है. पंजाब विधानसभा के आगामी सत्र (24-25 फरवरी) में इस मुद्दे पर जोरदार बहस होने की संभावना है.