scorecardresearch
 

कनाडा: सड़क हादसे में 3 भारतीय छात्रों की मौत, तीनों एक ही कार में थे सवार

सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गए पंजाब के अमृतसर के एक युवक की कार दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, हादसे में कार में सवार महाराष्ट्र के एक लड़के और गुजरात की लड़की की भी मौत हो गई.

Advertisement
X
कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत
कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत

सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गए पंजाब के अमृतसर के एक युवक की कार दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, हादसे में कार में सवार महाराष्ट्र के एक लड़के और गुजरात की लड़की की भी मौत हो गई. युवक दो बहनों का इकलौता भाई था. इस खबर से परिवार सदमे में है. साथ ही परिवार ने एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से शव भारत लाने की गुहार लगाई है.

Advertisement

आपको बता दें कि 1 साल पहले ही दीदारजीत सिंह की मां की मौत हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि दीदार जीत सिंह की जिस गाड़ी में मौत हुई है, उस गाड़ी में एक गुजरात की लड़की और एक महाराष्ट्र का लड़का था. गाड़ी महाराष्ट्र के लड़के की थी.

यह भी पढ़ें: 'कनाडा जाना था, एजेंट ने धोखा दिया'

दीदारजीत सिंह 2 साल पहले स्टडी वीजा पर गया था कनाडा

अमृतसर के हल्का राजासांसी के गांव चविंडा कला का नौजवान दीदारजीत सिंह दो साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था.पिछले साल उसकी मां की मौत हो गई थी. अभी परिवार सदमे में था कि दीदार जीत सिंह की मौत की खबर मिलने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है.

यह भी पढ़ें: कनाडा-मैक्सिको-चीन ने अमेरिका को दिखाई आंख, ट्रंप के टैरिफ के आगे झुकने से साफ इनकार

Advertisement

जानकारी के अनुसार कनाडा के ब्राम्पटन शहर में उनकी कार एक ट्राले से टकरा गई. आपको बता दें कि भारत से हर वर्ष सुनहरा भविष्य बनाने के लिए युवा कनाडा में स्टडी वीजा लेकर जाते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement