पंजाब के गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान की ओर से प्रतिबंधित चीजों की तस्करी को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है. आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध चीजें दिखाई दीं.
गुरदासपुर जिले के घिनियाके गांव के पास पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ जवानों को संदिग्ध चीजें दिखाई दीं. जब जवानों ने गहन तलाशी ली तो उन्हें एक चाइनीज क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया, जो अपने साथ 9 किलो वजन ले जाने में सक्षम था. इसमें एक रिफ्लेक्टर और एक बड़ा पैकेट था, जिसमें नशीले पदार्थों के भी चार पैकेट थे.
चीन का बना हुआ था ड्रोन
बॉर्डर से बरामद हुए चाइनीज DJI Matrice 300 RTK ड्रोन में पीले टेप से चिपका हुआ एक पैकेट था, जिसका कुल वजन 2.730 किलो था. इसमें हेरोइन होने का शक है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर ड्रोन से प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.
तरनतारन में बरामद हुआ था ड्रोन-हेरोइन
इससे पहले भी कई बार पंजाब के सीमा से सटे जिलों में सीमापार से ड्रोन के जरिए प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्रोन बीएसएफ ने बरामद किए हैं. कई बार बीएसएफ जवानों ने उन पर फायरिंग कर उन्हें वापस लौटाया है. इससे पहले बीते साल दिसंबर के महीने में तरनतारन जिले में बॉर्डर से करीब साढ़े पांच किलो हेरोइन के पांच किलो पैकेट बरामद किए गए थे. इसके अलावा मौके से एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन भी जब्त किया गया था. जिसका इस्तेमाल ड्रग्स को बॉर्डर के इस पार गिराने के लिए किया गया था.