पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित चंडीगढ़ में शनिवार से 'वीकेंड लॉकडाउन' शुरू हो गया है. यहां कि सभी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं को चालू रखने की इजाजत होगी. इन राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है.
पंजाब सरकार ने गुरुवार को ही इसका ऐलान कर दिया था. कैप्टन अमरिंदर सरकार ने एक फैसले में कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी शहर और नगरों में दुकानें और बाजार-हाट बंद रहेंगे. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने वीकेंड (साप्ताहांत) लॉकडाउन की घोषणा की. दोनों सरकारों ने कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए गतिविधियां बंद करने का फैसला लिया है.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. पंजाब और हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या क्रमश: 39,327 और 52,129 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में भी मरीजों की तादाद 2631 हो गई है. गैर जरूरी सेवाओं की दुकानें शनिवार को बंद देखी गईं. हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सड़क पर सन्नाटा पसरा दिखा. लोगों ने घरों में रहना ही पसंद किया. वीकेंड पर लोग अक्सर घरों से बाहर निकलते हैं लेकिन शनिवार को तादाद काफी कम दिखी.
वीकेंड लॉकडाउन के अनुपालन के लिए दोनों प्रदेशों और इनकी सम्मिलित राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस बल की तैनाती दिखी. जो लोग कानून तोड़ते नजर आए उनसे सख्ती से पेश आया गया. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई. पंजाब के फगवाड़ा में क्लॉथ मरचेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुलथाम ने कहा कि सभी दुकानें सरकार के लॉकडाउन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कर रही हैं. सभी दुकानें बंद रखी जा रही हैं. होशियारपुर में दूध, दवा, सब्जी और राशन की दुकानों के अलावा सबकुछ बंद रहा.
वीकेंड लॉकडाउन के अलावा पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा. पंजाब में सभी दुकानें और मॉल्स शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे लेकिन जरूरी सेवाओं की दुकानें शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी. वीकेंड पर रेस्टोरेंट शाम साढ़े छह बजे तक फूड आइटम्स की होम डिलिवरी कर सकते हैं. पंजाब और हरियाणा में शराब की दुकानें खुली रहेंगी लेकिन चंडीगढ़ में वीकेंड पर इसे बंद करने का फैसला हुआ है. (एजेंसी)