पंजाब के बटाला फतहगढ़ चुड़िया इलाके से गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां बदमाशों ने घर में घुसकर 27 साल के युवक जसकरण और उसकी 85 वर्षीय दादी अमतधारी पर तेजधार हथियारों से हमला किया. हमलावरों की संख्या करीब 15 के आसपास बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों में एक पुलिसकर्मी और कुछ बैंक के कर्मचारी हैं. जिसके चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी भी वायरल हुआ है, जिसमें पिटाई की घटना साफ दिखाई दे रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना के बाद से वो खौफ में हैं.
गली में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना गली में पानी को लेकर हुई. जहां दो पक्षों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला किया. जिसमें बुजुर्ग महिला और एक युवक घायल हुआ है.
घायल जसकरन सिंह ने बताया कि गली में पानी को लेकर उन्होंने हमारी काम वाली को टोका लेकिन बात वहीं खत्म हो गई. कूछ देर बाद कुछ लोग आए और उन्होंने हम पर हमला कर दिया. जिसमें मैं और मेरी 85 साल की दादी घायल हो गई. इसका वीडियो भी हमारे पास है. हमलावारों में एक पुलिसकर्मी और अन्य HDFC बैंक में काम करते हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एसपी गुरप्रीत सिंह गिल का कहना है कि घायलों का बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पीड़ितों के बयानों के आधार पर जांच की जाएगी और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना में घायल हुए पीड़ितों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.