कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू ने केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बलबीर सिद्धू ने कहा कि अगर हरियाणा जैसे राज्य के लिए वैक्सीन भेजने के लिए केंद्र सरकार शेड्यूल बना सकती तो पंजाब के लिए क्यों नहीं. पंजाब उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां पर करोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. इसके बाद भी केंद्र सरकार शेड्यूल क्यों नहीं बना रही है. बलवीर सिद्धू ने कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन केंद्र सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब को जितनी वैक्सीन चाहिए उतनी नहीं दी जा रही.
बलबीर सिद्धू ने कहा कि बीते दिन तक पंजाब के पास सिर्फ 1 दिन की वैक्सीन बची थी. संभावना है कि केंद्र सरकार आज 2 लाख वैक्सीन और भेज रही है. लेकिन वो वैक्सीन पहुंची या नहीं इसे लेकर उन्हें अभी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पंजाब में करीब 3000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार को हमें वैक्सीन भेजनी होगी और केंद्र सरकार को वैक्सीन का प्रोडक्शन भी बढ़ाना होगा.
बलबीर सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पुलिस विभाग में ज्यादातर लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसी वजह से यहां पॉजिटिविटी रेट घटकर अब सिर्फ 20 फीसदी रह गया है जबकि डेथ रेट जीरो फीसदी है. यानी वैक्सीन का असर हो रहा है और पंजाब में करोना को रोकने के लिए जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार को हमें ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करानी होगी.
बलवीर सिद्धू ने कहा कि पंजाब के पास ना तो ऑक्सीजन की कमी है और ना ही बेड और वेंटिलेटर की. पंजाब में ऑक्सीजन का जितना इस्तेमाल हो रहा है उतना ही प्रोडक्शन भी अलग-अलग प्लांटों से हो रहा है. केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है कि जल्द से जल्द पटियाला और अमृतसर में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया जाए ताकि आने वाली हर परिस्थिति के लिए हम तैयार रह सकें.
पंजाब का नाम उन राज्यों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आया है जिन पर कोरोना वैक्सीन को खराब करने की बात सामने आ रही है. इस पर बलवीर सिद्धू ने कहा कि पंजाब की पूरी कोशिश है कि सही तरीके से वैक्सीन लगाई जाए लेकिन कई बार तापमान की वजह से और सिरिंज में सही वैक्सीन ना आने जैसे कारणों की वजह से वैक्सीन खराब हो जाती है. ऐसी कोई भी बात नहीं है कि पंजाब में वैक्सीन को बर्बाद किया जा रहा है.