scorecardresearch
 

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मैं शराब को नशा नहीं मानता

सुरजीत सिंह ज्याणी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं शराब को नशा नहीं मानता. आप इसे नशा नहीं कह सकते, क्योंकि फैक्ट्रियों को इसके लिए मंजूरी मिलती है.'

Advertisement
X
स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत सिंह ज्याणी
स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत सिंह ज्याणी

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन की साल 1984 में आई फिल्म 'शराबी' के एक गीत में बोल हैं, 'नशा शराब में होता तो नाचती बोतल...' लगता है पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत सिंह ज्याणी बीते 31 वर्षों से इन पंक्तियों को लेकर काफी गंभीर हैं, क्योंकि उन्होंने सोमवार को एक नशा मुक्ति‍ केंद्र के उद्घाटन के दौरान कहा है कि वह शराब को नशा मानते ही नहीं है.

मामला गिद्दड़बाहा के गांव थेड़ी का है. यहां एक नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे ज्याणी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं शराब को नशा नहीं मानता. आप इसे नशा नहीं कह सकते, क्योंकि फैक्ट्रियों को इसके लिए मंजूरी मिलती है. बकायदा टेंडर भी निकाला जाता है. बताइए तो फिर आप कैसे कहेंगे कि शराब नशा है?'

सेना से लेकर पार्टियों का दिया उदाहरण
अपनी बात को तर्कसंगत बनाने के लिए मंत्री महोदय ने सेना और पार्टियों का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'आर्मी में शराब और पार्टियों में शराब आदि के इस्तेमाल को लेकर सरकारी लाइसेंस मिलता है. हम ठेकों की नीलामी करते हैं तो हम कैसे कहेंगे कि शराब नशा है.

Advertisement
Advertisement