कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपनी दो दिनों की पंजाब यात्रा के फरीदकोट पहुंचे चुके हैं. उन्होंने वहां धर्मग्रंथ के फटे पन्नों के बाद फैसी हिंसा में मृतक गुरजीत सिंह के परिवार से मुलाकात की. अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल बठिंडा जिले में किसानों से भी मुलाकात करेंगे.
Punjab holy text desecration issue: Rahul Gandhi in Faridkot pays tribute to victim Gurjeet Singh Bittu pic.twitter.com/KEK55K5ALs
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष के सरावन और नियामीवाला गांवों में क्रम से गुरजीत सिंह और कृष्ण सिंह के परिवारों से मिलेंगे. गुरजीत और कृष्ण की 14 अक्टूबर को फरीदकोट के अरगरी गांव में गुरु ग्रंथ साहिब के निरादर के खिलाफ कोटकपुरा के पास बेहबल कलां में सिखों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई थी.इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब संकट में है. यहां किसानों को समस्या है. ड्रग्स की समस्या है. जब मैंने पहले कहा था कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या है तो लोगों ने मेरा मजाब बनाया था. मुझे यहां किसी का भविष्य नजर नहीं आता है. क्या किसी को यहां अकाली का भविष्य नजर आता है. हमें एकजुट रहना होगा. पंजाब कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी.'
गौरतलब है कि सिखों के धार्मिक ग्रंथ के कथित अपमान के मुद्दे पर सिख प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरीदकोट, मोगा और संगरूर जिलों सहित पंजाब में कई जगहों पर हुई झड़पों में दो की मौत के अलावा एक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सहित 75 अन्य जख्मी हो गए.
केजरीवाल कर चुके हैं पीड़ित परिवार से मुलाकात
हिंसा के बाद विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए पुलिस की आलोचना की थी. सरकार ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और हत्या के आरोपों और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘अज्ञात’ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने दोनों पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी.