scorecardresearch
 

पंजाब: फिरोजपुर-फाजिल्का हाइवे पर भीषण हादसा... 9 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर

पंजाब के फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. यहां एक पिकअप वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर चोटें आईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
भीषण हादसे 9 लोगों की मौत. (Representational image)
भीषण हादसे 9 लोगों की मौत. (Representational image)

पंजाब के फिरोजपुर में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. दरअसल, यहां पिकअप वैन तेज रफ्तार में जा रही थी, उसी दौरान अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई, जिससे चीख-पुकार मच गई. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यहा हादसा गुरूहरसहाय उपमंडल के गोलू का मोड़ गांव के पास हुआ. यहां एक पिकअप वैन सामने से आ रहे एक कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही 9 लोगों की जान चली गई. फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि 9 मौतें हुई हैं, वहीं 25 लोग घायल हुए हैं.

रोड पर एक खराब कैंटर खड़ा था, उसमें महिंद्रा पिकअप टकरा गई. पिकअप में सवार करीब 15 से ज्यादा वेटर जलालाबाद की ओर जा रहे थे. विधायक फौजा सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मृतकों के लिए ₹200000 और घायलों के लिए ₹50000 की सहायता देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत, CM सिद्धारमैया ने जताया दु:ख

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस और सड़क सुरक्षा बल (SSF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत गुरूहरसहाय, जलालाबाद और फिरोजपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Advertisement

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को जलालाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है. गुरूहरसहाय के डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

(अक्षय गल्होत्रा के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement