scorecardresearch
 

'मार दिया तुम्हारा शेर बेटा,' पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी को घर के बाहर तलवारों से काटा

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. वहां कपूरथला में हमलावरों ने युवक की तलवार से काटकर हत्या कर दी और घर के बाहर फेंक दिया. परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे. तब तक मौत हो गई थी. इस घटना से राजनीति गरमा गई है. शिअद ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा और राज्य में 'जंगलराज' का दावा किया है.

Advertisement
X
कबड्डी खिलाड़ी  हरदीप सिंह. (फोटो सोर्स-@officeofssbadal)
कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह. (फोटो सोर्स-@officeofssbadal)

पंजाब के कपूरथला जिले में एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने तलवारों से खिलाड़ी पर हमला किया और उसके बाद घायल अवस्था में घर के बाहर लेकर पहुंचे. वहां खिलाड़ी के पिता से दरवाजा खुलवाया और कहा कि तुम्हारे शेर बेटे को मार दिया है. पुलिस का कहना है कि कबड्डी खिलाड़ी का आरोपियों से विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

घटना ढिलवां इलाके की है. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि घटना को छह आरोपियों ने अंजाम दिया है. पुलिस की टीमों ने छापेमारी की और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है. निजी दुश्मनी के कारण बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवारों और अन्य हथियारों से हत्या की गई है.

'5-6 लाेग घर आए और बोले- तुम्हारे बेटे को मार डाला'

एसएसपी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज कर लिया है. हरदीप के पिता गुरनाम सिंह ने शिकायत में कहा कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया और चिल्लाए कि हमने तुम्हारे बेटे को मार डाला है.

शिकायतकर्ता ने कहा, जब उसने दरवाजा खोला तो उसने अपने बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. उसे जालंधर के सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

'पंजाब में देखने को मिल रहा जंगलराज'

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना पर आम आदमी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है और पंजाब में 'पूरी तरह जंगल राज' कायम है. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने पद से हट जाना चाहिए. बादल ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हत्यारों की निडरता का स्तर देखें. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और माता-पिता से कहा- आह मार दित्ता तुहादा शेर पुत्त (हमने आपके बेटे को मार डाला है). यह कोई अकेली घटना नहीं है. यहां पूरी तरह से 'जंगल राज' है. 

'सीएम पद छोड़ें भगवंत मान'

शिअद नेता ने कहा, 'पंजाब में हत्याएं, लूट, छीनाझपटी और डकैती रोजमर्रा की बात बन गई है. यह एक फैक्ट है कि भगवंत मान स्थिति संभालने में असमर्थ हैं. उन्हें बिना किसी देरी के पद छोड़ देना चाहिए.'

 

Live TV

Advertisement
Advertisement