scorecardresearch
 

पंजाब कोटकापुरा गोलीकांड: चार्जशीट दाखिल...प्रकाश बादल, सुखबीर बादल, पूर्व DGP को बनाया आरोपी

एसआईटी चीफ एडीजीपी एल के यादव और एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना की अगुवाई में SIT की टीम ने फरीदकोट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उप मुख्यमंत्री और गृह विभाग के मुखिया सुखबीर सिंह बादल और डीजीपी सुमेध सैनी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
सुखबीर बादल-फाइल फोटो
सुखबीर बादल-फाइल फोटो

पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की हुई साल 2015 की घटनाओं के बाद प्रर्दशन कर रहे सिख प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस फायरिंग के कोटकापुरा गोलीकांड केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने फरीदकोट अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी चीफ एडीजीपी एल के यादव और एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना की अगुवाई में SIT की टीम ने फरीदकोट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उप मुख्यमंत्री और गृह विभाग के मुखिया सुखबीर सिंह बादल और डीजीपी सुमेध सैनी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

SIT ने इस मामले में सात हजार पन्नों का चालान पेश किया है. पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और पूर्व गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल दोनों को गुरुद्वारा साहिब बरगारी की बेअदबी की 3 घटनाओं में राज्य की निष्क्रियता को छिपाने के लिए अवैध और अत्यधिक बल प्रयोग की साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी साजिश में शामिल बताया गया.

धारा 307,153,119, 109, 34, 201, 217, 218, 167, 193, 465, 466, 471, 427, 120 बी आईपीसी,25/27 -54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement
Advertisement