पंजाब के लुधियाना की त्रिमूर्ति होजरी फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर 50 फायर टेंडर पहुंचे हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
दमकल विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री के आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक त्रिमूर्ति होजरी मिल में लगी आग को बुझाने के लिए 50 फायर टेंडर मौके पर हैं. बचाव कार्य लगातार जारी है.
Punjab: Fire breaks out in Trimurti Hosiery Mills in Ludhiana's Sunder Nagar. About 50 fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/UN8trrMjNH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
इस हादसे में अब तक किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं आई है. दमकल विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आग पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.