scorecardresearch
 

'CP साहब आप ही बता दें... मैं बिहार जाकर क्या मुंह दिखाऊंगा', लुधियाना में पुलिस कमिश्नर पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि CP साहब आप ही मुझे बता दें, मैं आपके दफ्तर के बाहर आकर धरना दे देता हूं. मैं बिहार जाकर क्या मुंह दिखाऊंगा. गिरिराज ने कमिश्नर से कहा कि आप मुझे आश्वासन मत दें. मैं फोन पर कह रहा हूं कि यदि इंसाफ नहीं हुआ तो मैं आपके दफ्तर के बाहर धरना देने आ जाऊंगा.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह. (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लुधियाना पहुंचे और होली में चले ईंट-पत्थर मामले में दूसरे पक्ष करवाई ना होने पर नाराजगी जताई. सिंह ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर को दोटूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा, अगर एक्शन नहीं लिया गया तो वे पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना पर बैठेंगे. गिरिराज का कहना था कि बिना कार्रवाई के वो बिहार में जाकर क्या मुंह दिखाएंगे.

Advertisement

लुधियाना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी वर्करों के साथ मीटिंग में गिरिराज सिंह पुलिस के किसी अधिकारी से होली वाले दिन लुधियाना में चले ईंट-पत्थर मामले में दूसरे पक्ष पर कार्रवाई ना होने से नाराजगी जता रहे हैं. और पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दे रहे हैं. गिरिराज कह रहे हैं कि बिना कार्रवाई करवाए वो बिहार में जाकर क्या मुंह दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि गिरिराज ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर को फोन किया था.

'मैं आपके दफ्तर के बाहर धरना देता हूं'

गिरिराज ने कहा कि CP साहब आप ही मुझे बता दें, मैं आपके दफ्तर के बाहर आकर धरना दे देता हूं. मैं बिहार जाकर क्या मुंह दिखाऊंगा. गिरिराज ने कमिश्नर से कहा कि आप मुझे आश्वासन मत दें. मैं फोन पर कह रहा हूं कि यदि इंसाफ नहीं हुआ तो मैं आपके दफ्तर के बाहर धरना देने आ जाऊंगा.

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल, लुधियाना में होली के दिन बिहारी कॉलोनी में दो समुदायों में झड़प का मामला राजनीतिक रंगत ले रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज लुधियाना पहुंचे. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को फोन किया. गिरिराज ने कमिश्नर चहल से कहा कि क्या एक ही तरफ से पथराव हुआ है. यदि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई है तो मस्जिद के लोग क्यों नहीं पकड़े गए. 

गिरिराज ने कमिश्नर से कहा कि यदि आप कहते हैं कि कार्रवाई हो जाएगी हम पर तो हम निहत्थे हैं या मुंह के कमजोर हैं या हमारे लिए कोई इमाम या शाही इमाम नहीं हैं जो हमारे लिए सड़क पर आएगा. गिरिराज ने कहा कि यदि दोनों पक्ष बराबर होते तो आज केस भी दोनों का बराबर का होता. कोर्ट में यदि केस जाएगा तो एक नंबर पर केस होली खेलने वालों का होता और दूसरे नंबर मस्जिद से पथराव करने वालों का. पहला हमला उन्होंने किया, लेकिन आप ने केवल सीसीटीवी देख कर केस कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement