अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में लूटपाट के दौरान 21 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति की उसके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. कुछ दिन पहले ही चार सशस्त्र लुटेरों ने एक अन्य भारतीय छात्र की भी हत्या कर दी थी. स्थानीय चैनल ने पुलिस के हवाले से बताया कि रविवार को मिसिसिपी के जैक्सन शहर में लूटपाट की रिपोर्ट मिली और इस दौरान लुटेरे ने संदीप सिंह के पेट में गोली मार दी.
जालंधर के रहने वाले संदीप सिंह की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मामले की निप्षक्ष जांच कराने की मांग की है.
Shocked at murder of Indian youth Sandeep Singh in Mississippi, US. Request @SushmaSwaraj Ji to direct Indian Embassy there to ensure that proper probe is conducted and culprits are booked at the earliest.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 29, 2017
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें आशंका है कि कई लूटपाट के लिये जिम्मेदार कुछ व्यक्तियों के एक समूह का इस वारदात से संबंध हो सकता है. पुलिस ने बताया कि सिंह और दो अन्य व्यक्ति अपने-अपने घरों के बाहर खड़े थे कि तभी टोपीनुमा जैकेट पहने एक नकाबपोश शख्श उनके पास आया और उनसे पैसा और फोन छीन लिया . लुटेरे ने भागते वक्त पीड़ितों पर गोली चला दी जिससे संदीप को गोली लग गयी.
पुलिस ने बताया कि सिंह को मिसिसिपी मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. सिंह करीब चार साल पहले पर्यटन वीजा पर अमेरिका आये थे और बाद में वहां उन्हें वर्क परमिट मिल गया. संदीप पंजाब के जालंधर के रहने वाले थे. पुलिसे के मुताबिक संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है, बताया जाता है कि उन्होंने टोपीनुमा जैकेट और दस्ताने पहन रखे थे.