scorecardresearch
 

पंजाबः मानसा में बड़ा रेल हादसा टला, टूटी रेल की पटरी से गुजरने वाली थी असम एक्सप्रेस

बताया जा रहा है कि असम एक्सप्रेस मानसा की ओर आ रही थी तभी अचानक तेज झटका लगा, इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को एकदम से वहीं रोक दिया. जांच में पता चला कि रेल की पटरी टूटी हुई थी.

Advertisement
X
मानसा में रेल हादसा
मानसा में रेल हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव नरेंद्रपुरा में टूटी मिली पटरी
  • ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
  • रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे

पंजाब के मानसा में बुधवार रात बड़ा रेल हादसा टल गया. गांव नरेंद्रपुरा में टूटी रेल की पटरी से असम एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से अनहोनी नहीं हो पाई. इस घटना में कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि असम एक्सप्रेस मानसा की ओर आ रही थी तभी अचानक तेज झटका लगा, इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को एकदम से वहीं रोक दिया. जांच में पता चला कि रेल की पटरी टूटी हुई थी. रेल महकमा मामले की जांच कर रहा है. 

मंगलवार को कानुपर में झींझक-अंबियापुर स्टेशन के बीच खमहैला गांव अंडरपास के पास नंदन कानन एक्सप्रेस के इंजन से बाइक टकराकर फंस गई थी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया था, जिससे बड़ा हादसा होते बच गया.  

अक्टूबर में बिहार के सोनपुर डिवीजन के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सिहो और सिलौत के बीच रेल हादसा हुआ था. रेलवे की पूजा स्पेशल ट्रेन (05048) की दो बोगियां पटरी से उतर गई थीं. हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement