scorecardresearch
 

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने IPS से रचाई शादी, जानिए कौन हैं ज्योति यादव

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने IPS अधिकारी ज्योति यादव से शादी कर ली है. रूपनगर जिले के नंगल में गुरुद्वारा श्री बिभोर साहिब में आनंद कारज समारोह रखा गया था. इस शादी समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे.

Advertisement
X
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आईपीएस ज्योति यादव से की शादी.
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आईपीएस ज्योति यादव से की शादी.

पंजाब के शिक्षा मंत्री एवं आप नेता हरजोत सिंह बैंस ने IPS अधिकारी डॉक्टर ज्योति यादव से शादी कर ली है. रूपनगर जिले के नंगल में गुरुद्वारा श्री बिभोर साहिब में आनंद कारज समारोह रखा गया था. इसमें दोनों परिवारों के लोग शामिल थे. बता दें कि सिख धर्म में लोग आनंद कारज करते हैं. इसमें ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं. इस दौरान सभी पर‍िजनों के सिर पर पगड़ी या सरापा होता है. 

Advertisement

सीएम केजरीवाल, सीएम भगवंत मान व अन्य नेता भी पहुंचे

इस शादी समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान व कई अन्य नेता भी पहुंचे थे. शादी समारोह को लेकर अन्य इंतजामों के साथ सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे. बीते दिनों IPS ज्योति यादव के साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की सगाई की बात सामने आई थी. IPS ज्योति मानसा जिले में तैनात हैं. 

गुरुग्राम में रहता है ज्योति यादव का परिवार

बता दें कि ज्योति यादव का परिवार गुरुग्राम में रहता है. पिछले साल वो आप विधायक राजिंदरपाल कौर के साथ बहस के बाद सुर्खियों में आई थीं. ज्योति उस समय लुधियाना में सहायक पुलिस आयुक्त थीं. वहीं, हरजोत बैंस श्री आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं. वो आप (आम आदमी पार्टी) पंजाब के युवा मोर्चा का नेतृत्व कर चुके हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement