पंजाब में नई सरकार बन गई है. आम आदमी पार्टी ने राज्य में भारी बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाई है. भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भगवंत मान के कैबिनेट का भी शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. बता दें कि मान की कैबिनेट में शुरुआती तौर पर जिन मंत्रियों को जगह दी गई है, वह कई क्षेत्र को रिप्रेजेंट करते हैं.
बता दें कि भगवंत मान की कैबिनेट में 2 किसान, तीन वकील, दो डॉक्टर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, इंजीनियर और एक व्यवसायी सहित दूसरे क्षेत्रों के महारथी विधायकों का मिश्रण होगा.
बता दें कि जिन विधायकों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करने के लिए चुना गया है, उनका चयन भी क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए किया गया है. 10 विधायकों में से 5 मालवा से, 4 माझा से और एक दोआबा क्षेत्र से है.
मालवा क्षेत्र से इन्हें मिला मंत्रालय
इसमें आनंदपुर साहिब विधायक हरजोत सिंह बैंस, दिर्बा विधायक हरपाल सिंह चीमा, मलौत विधायक डॉ. बलजीत कौर, मानसा विधायक डॉ. विजय सिंगला और बरनाला विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर मालवा क्षेत्र से हैं.
माझा से ये बनेंगे मंत्री
वहीं माझा क्षेत्र से जंडियाला विधायक हरभजन सिंह, पट्टी विधायक लालजीत सिंह भुल्लर, अजनाला विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और अजनाला विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल हैं.
कैबिनेट विस्तार की संभावना जल्द
उधर होशियारपुर से विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा कैबिनेट में जगह पाने वाले बाबा क्षेत्र के एकमात्र विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक 10 कैबिनेट मंत्रियों के बाद शेष सात मंत्रालयों के लिए दूसरे कैबिनेट विस्तार किया जाने की संभावना है.
इन्हें मिला तोहफा, इन्हें इंतजार
प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को हराने के लिए डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट पद से नवाजा गया है, वहीं कई अन्य विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू जैसी राजनीतिक हस्तियों को पटखनी दी है, लेकिन उन सभी को अपनी बारी का इंतजार है.