पंजाब के मोहाली में मामूली सी बात पर युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मोहाली में रहने वाली अमनदीप कौर की उसके दोस्त गुरमीत सिंह ने सिर्फ इस बात पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, क्योंकि अमनदीप ने गुरमीत के शादी को प्रपोजल को
ठुकरा दिया था.
राष्ट्रीय समाचार पत्र अमर उजाला की खबर के मुताबिक, अमनदीप जब अपनी सहेलियों के साथ कहीं जा रही थी, तब गुरमीत ने गोलियों से अमनदीप को भून डाला. मौके पर मौजूद लोगों ने अमनदीप को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात मोहाली जिले के फेज-5 की है.
अमनदीप मूल रूप से फिरोजपुर जिले की रहने वाली थी. पुलिस ने गुरमीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस गुरमीत को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस को वारदात वाली जगह से दो लावारिस गाड़ियां भी मिली हैं.