scorecardresearch
 

पंजाब के मोहाली में ढही तीन मंजिला इमारत, मलबे में 7 लोगों के दबने की आशंका

पंजाब के मोहली में शनिवार को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई. इस हादसे के बाद मलबे में चार मजदूर समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ जुटी हुई है (Photo-ANI)
राहत एवं बचाव कार्य में एनडीआरएफ जुटी हुई है (Photo-ANI)

Advertisement

  • NDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद
  • रेस्कयू के दौरान 2 लोगों को बचाया गया

पंजाब के मोहली में शनिवार को तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई. इस हादसे के बाद मलबे में चार मजदूर समेत करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह हादसा मोहाली के खरड़ लांडरा रोड पर हुआ. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच हारा भारत, न्यूजीलैंड के हाथों गंवाई वनडे सीरीज

एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि रेस्कयू के दौरान 2 लोगों को बचाया गया है. मलबे के नीचे करीब 7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement