पंजाब की मुकेरियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रजनीश कुमार बब्बी का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया. वे 59 साल के थे. मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक रजनीश कुमार ने मंगलवार सुबह करीब 3 बजे पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधायक के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि रजनीश कुमार बब्बी के असमय जाने से पंजाब को गहरी क्षति हुई है...
Deeply anguished to learn of the death of Mukerian MLA, Rajnish Kumar Babbi ji. His untimely passing away is an immeasurable loss for Punjab. My thoughts are with his family in this time of grief.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 27, 2019
बता दें कि बब्बी पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत केवल कृष्ण के पुत्र थे. मुकेरियां में बब्बी का अंतिम संस्कार किया गया. दाह संस्कार समारोह में कई नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बब्बी ने 2012 में मुकेरियां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और वे जीते थे.
वहीं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बब्बी को टिकट दिया. कांग्रेस टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे बब्बी ने मुकेरियां सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अरुणेश कुमार को हराया था.
विधायक बब्बी के निधन पर उनके सम्मान में राजकीय शोक की घोषणा की गई.