scorecardresearch
 

Punjab: दूसरे ही दिन एक्शन में भगवंत मान, भ्रष्टाचार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

Punjab News: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि राज्य में अब हफ्ता वसूली बंद होगी और रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह ईमानदार अफसरों के साथ हैं.

Advertisement
X
पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भगवंत मान का बड़ा फैसला. (फाइल फोटो)
पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भगवंत मान का बड़ा फैसला. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 मार्च को जारी होगा एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर
  • रिश्वत मांगने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
  • पंजाब में हफ्ता वसूली बंद होगी: भगवंत मान

Punjab New CM Bhagwant Mann: पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ऐलान किया है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सीएम मान ने कहा कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

सीएम मान ने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें,  वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें. मेरा कार्यालय जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. 

एक वीडियो संदेश में भगवंत मान आगे बोले, 99% लोग ईमानदार हैं जबकि 1% की वजह से सिस्टम बिगड़ता है. मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा. 

वहीं, आज भगवंत मान ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा है. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ AAP सख्त

Advertisement

पंजाब में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जब कोई आपसे रिश्वत मांगे तो उसे मना न करें, बल्कि बातचीत रिकॉर्ड करें और वीडियो-ऑडियो वॉट्सएप नंबर पर भेजें. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

सिद्धू ने की तारीफ  

AAP नेता और नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस कदम की कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी तारीफ की है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब में नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत है. 

कल ही ली थी शपथ

गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर फतह हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब दूसरे दिन ही सूबे के आला अफसरों के साथ मीटिंग में सीएम मान ने एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement