पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को आज शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण के लिए सीनियर विधायक डॉक्टर इंद्रबीर निज्जर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए विधायकों का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. शपथ लेने के लिए सदन पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा में घुसने से पहले विधानसभा के दरवाज़े पर मत्था टेका. अमन अरोड़ा दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा के सदस्य के रूप में आज शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Chandigarh | Punjab's newly-elected MLAs swearing-in as members of the Legislative Assembly
— ANI (@ANI) March 17, 2022
MLAs administered the oath of office and secrecy by protem speaker, Dr Inderbir Singh Nijjar. pic.twitter.com/bpTnoo3t1M
भगवंत मान ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ ले ली है. पंजाब विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर इंद्रबीर सिंह निज्जर ने मान को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. मान ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਵਿੱਚ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਜੋਂ ਸਹੁੰ ਚੁੱਕੀ। pic.twitter.com/6EGhrcAgab
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 17, 2022