पंजाब की भगवंत मान सरकार गुरबानी को सभी के लिए फ्री टू एयर करेगी. इसको लेकर बीते सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सिख गुरुद्वारा (संशोधन) का प्रस्ताव पास हो गया. एसजीपीसी, बीजेपी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं. आज भगवंत सरकार सिख गुरुद्वारा (संशोधन), 2023 बिल को विधानसभा में पेश करेगी.
सीएम भगवंत मान ने सोमवार को बताया था कि अमृतसर के हरमंदिर साहिब से प्रसारित होने वाली गुरबानी प्रसारण सभी के लिए मुफ्त करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हम गुरबानी को सभी के लिए फ़्री टू एयर करेंगे. हालांकि गुरबानी के मुफ्त प्रसारण के लिए हम कुछ शर्तें जोड़ेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरबानी के प्रसारण से आधा घंटा पहले और आधा घंटा बाद तक कोई विज्ञापन नहीं आएगा. प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर कोई कमर्शियल एड नहीं चलना चाहिए, जो भी कानून तोड़ेगा, उसको प्रसारण नहीं करने दिया जाएगा. चाहे टीवी चैनल हो रेडियो चैनल हो यूट्यूब चैनल हो कोई भी हो.
गुरबाणी प्रसारण का अधिकार सिर्फ पीटीसी के पास
फिलहाल हरमंदिर साहिब से गुरबानी के प्रसारण का अधिकार सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने PTC चैनल को दिया है. भगवंत मान चाहते हैं कि गुरबानी सभी का अधिकार है, ऐसे में इसके लिए कोई टेंडर नहीं होना चाहिए, ये फ्री होना चाहिए. भगवंत सरकार के इस फैसले का एसजीपीसी ने भी विरोध किया है. एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बयान जारी कर कहा कि ये धार्मिक मामला है और इसमें सरकार को दखल देने का अधिकार नहीं है.