scorecardresearch
 

पंजाब में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, हेरोइन बरामद

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को ड्रोन के साथ हेरोइन भी बरामद हुई.

Advertisement
X
अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने उस ड्रोन को मार गिराया. जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बॉर्डर पर एक ड्रोन बरामद किया है. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की ओर से बताया गया है कि बीते दो दिनों में पाकिस्तान की ओर से चार ड्रोन भारतीय सीमा में आए हैं, जिन्हें बीएसएफ जवानों ने मार गिरा दिया. 

Advertisement

बीएसएफ की ओर से बताया गया कि जवानों ने शुक्रवार की रात तीन ड्रोनों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोका, जबकि चौथे को शनिवार रात मार गिराया. 

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि पहला ड्रोन काला क्वाडकॉप्टर था, जिसे  "DJI Matrice 300 RTK" ने तैयार किया था. इस ड्रोन को अमृतसर जिले के उधर धारीवाल गांव से बरामद किया गया था. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) को रोक लिया. 

उसी तरह का एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन, अमृतसर जिले के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया था, जब रात करीब साढ़े नौ बजे सैनिकों ने उस पर फायरिंग की थी. प्रवक्ता ने कहा कि रतन खुर्द गांव में मिले यूएवी से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के दो पैकेट भी बरामद किए गए. इसी मोर्चे पर शुक्रवार की रात तीसरे ड्रोन को रोका गया. हालांकि इसे बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि यह पाकिस्तान की ओर गिरा था. 

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में लोगों को पाकिस्तान की तरफ से तीसरे ड्रोन को उठाते हुए दिखाया गया है. उसके बाद चौथे ड्रोन ने शनिवार की रात को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, उसके बाद बीएसएफ जवानों ने अमृतसर सेक्टर के अधिकार क्षेत्र में फायरिंग कर इसे रोक दिया. अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के साथ संदिग्ध नशीले पदार्थों का एक बैग भी बरामद किया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement