scorecardresearch
 
Advertisement

कल 11 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चरणजीत चन्नी, राज्यपाल से मिले

सतेंदर चौहान | चंडीगढ़/नई दिल्ली | 19 सितंबर 2021, 8:50 PM IST

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होने जा रहे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ऐलान किया कि चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है. चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर-विरोधी रहे हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी चरणजीत सिंह चन्नी

हाइलाइट्स

  • चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए CM
  • पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए चन्नी
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह के रहे हैं धुर-विरोधी
  • अगले साल फरवरी मार्च में पंजाब में है चुनाव

पंजाब में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है और वही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने रविवार शाम को चन्नी को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी. इससे पहले सूत्र दावा कर रहे थे कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन वह आखिरी में बनते-बनते रह गए. रंधावा के अलावा अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ आदि भी सीएम पद की रेस में शामिल थे. चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार शाम को राज्यपाल से आधे घंटे तक मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह होने की जानकारी दी.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

'नौकरी के पत्र नहीं सौंप पाने से दुखी हूं'

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर ने कैप्टन को कोट करते हुए ट्वीट किया, "कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले 150 किसानों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से नौकरी के पत्र नहीं सौंपने पर दुखी हूं. उम्मीद है कि चरणजीत चन्नी जल्द इसे पूरा करेंगे.''

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने दी चन्नी को बधाई

Posted by :- Madan Tiwari

चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''नई जिम्मेदारी के लिए श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना है. उनका विश्वास सर्वोपरि है.''

7:14 PM (3 वर्ष पहले)

सोमवार सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां पर वे सीएम पद की शपथ लेंगे.

7:06 PM (3 वर्ष पहले)

कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं चन्नी

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, चन्नी सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 

Advertisement
6:41 PM (3 वर्ष पहले)

राजभवन के बाहर समर्थकों ने मनाया जश्न

Posted by :- Madan Tiwari

चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे हैं. चंडीगढ़ स्थित राजभवन के बाहर चन्नी के समर्थक भी मौजूद हैं और वे जश्न मना रहे हैं. चन्नी को कांग्रेस ने पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाया है. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दीं शुभकामनाएं

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का अगला सीएम चुने जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कैप्टन ने कहा, ''चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे.''

 

6:21 PM (3 वर्ष पहले)

'कांग्रेस आलाकमान का फैसला, मैं निराश नहीं'

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वह निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''यह कांग्रेस आलाकमान का फैसला है और मैं इसका स्वागत करता हूं. मैं निराश नहीं हूं. चन्नी मेरा छोटा भाई जैसा है.'' 

6:18 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलने पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत भी मौजूद हैं.

5:48 PM (3 वर्ष पहले)

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे मुख्यमंत्री

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी. कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई.

Advertisement
5:41 PM (3 वर्ष पहले)

चरणजीत सिंह चन्नी को चुना गया विधायक दल का नेता

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है 

5:39 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी के घर से निकले केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब का अगले मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके लिए कांग्रेस आलाकमान लगातार बैठकें कर रहा है. राजधानी दिल्ली में एक बैठक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर भी चल रही थी, जोकि खत्म हो गई है. इस बैठक में राहुल के अलावा, केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी मौजूद थीं. वेणुगोपाल ने कहा कि जल्द ही फैसले के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. (इनपुट: श्रेया)

5:35 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ के होटल पहुंचे सिद्धू

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब में पल-पल राजनीति में बदलाव हो रहा है. सिद्धू चंडीगढ़ के मेरिएट होटल पहुंचे. इसी होटल में कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद हैं. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलने के लिए हरीश रावत ने मांगा समय

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल ने शाम साढ़े 6 बजे का समय दे दिया है. माना जा रहा है कि शाम छह बजे तक नाम का ऐलान हो सकता है.

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब CM के नाम पर फिर फंस रहा पेच

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर से पेच फंसने लगा है. दरअसल, पंजाब कांग्रेस का एक गुट दलित चेहरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहता है. इस वजह से नए नाम के ऐलान पर देरी हो रही है. पंजाब कैबिनेट के दलित मंत्री चरणजीत चन्नी के नाम पर भी चर्चा चल रही है. (इनपुट: मनजीत सहगल)

Advertisement
5:17 PM (3 वर्ष पहले)

रंधावा के घर पर जश्न शुरू

Posted by :- Madan Tiwari

सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का मुख्यमंत्री के तौर पर ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ देर में इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है. वहीं, रंधावा के घर और उनके जानने वालों के यहां जश्न का दौर शुरू हो गया है. घर पर लोग जश्न मना रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

'दो-तीन घंटे का करें इंतजार'

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अभी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. आपको इसके लिए 2-3 घंटे का इंतजार करना होगा. आज ही ऐलान किया जाएगा.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

कुलबीर जीरा से मिले रंधावा

Posted by :- Madan Tiwari

कांग्रेस आलाकमान को सुखजिंदर रंधावा का नाम भेजा गया है. वह चंडीगढ़ के अपने आवास से निकलकर विधायक कुलदीप जीरा के घर पर पहुंचे. इसके बाद कई अन्य कांग्रेसी विधायकों का भी वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम को लेकर क्या बोलीं अरुणा?

Posted by :- Madan Tiwari

सूत्रों के अनुसार, पंजाब में जिन दो डिप्टी सीएम को बनाया जा रहा है, उसमें एक नाम अरुणा चौधरी का है. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नामों पर चर्चा हो रही है. नो कॉमेंट्स...

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

रंधावा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?

Posted by :- Madan Tiwari

सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता काका रणदीप सिंह ने कहा कि मैं उनसे मिलने आया था. आधिकारिक ऐलान प्रेस के जरिए से जो दिल्ली से आए हैं, उनके द्वारा किया जाएगा. वहीं, एक और कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला आज हो जाएगा. मैं हाई कमान नहीं हूं. मैं कैसे कुछ निर्णय कर सकता हूं?

Advertisement
4:25 PM (3 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में अपने आवास से निकले रंधावा

Posted by :- Madan Tiwari

पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा चंडीगढ़ में अपने आवास से निकले. सूत्रों की मानें तो उनके नाम का फैसला अगले मुख्यमंत्री के लिए कर लिया गया है. अब कांग्रेस आलाकमान उनके नाम पर सहमति जता सकता है.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया से मिलने पहुंचे राहुल

Posted by :- Panna Lal

सीएम पद को लेकर दिल्ली में भी हलचल है. चंडीगढ़ में सीएम पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल होने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी अपने घर से निकलकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. वहां पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. इसके बाद राहुल गांधी फिर से अपने घर आ गए हैं. 
 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यपाल से बात की

Posted by :- Panna Lal

सूत्रों के अनुसार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से बात की है और उनसे मिलने का समय मांगा है. बता दें कि एक बार सीएम पद के नाम पर कांग्रेस आलाकमान की हरी झंडी मिल जाने के बाद रंधावा राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और शपथग्रहण के लिए समय मांग सकते हैं.   (इनपुट-कमलजीत)

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

ये बनेंगे डिप्टी सीएम

Posted by :- Panna Lal

पंजाब के लिए कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम का नाम भी तय कर लिया है. दलित समुदाय से आने वाली अरुणा चौधरी पंजाब की डिप्टी सीएम बनेंगी, जबकि हिन्दू कोटे के तहत भारत भूषण आशू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. 
 

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

CM पद के लिए सुखजिंदर रंधावा के नाम पर सहमति

Posted by :- Panna Lal

पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस ने फ़ाइनल किया है. इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है. कांग्रेस आलाकमान जल्द इस नाम पर आखिरी मुहर लगा सकता है. बता दें कि कांग्रेस के विधायकों ने कहा है कि आज ही सीएम का नाम फाइनल कर लिया जाएगा. बता दें कि 62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं. इस वक्त वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है.  (इनपुट-सतेंदर चौहान)

Advertisement
2:14 PM (3 वर्ष पहले)

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राहुल को फीडबैक दे रहे हैं पर्यवेक्षक

Posted by :- Panna Lal

पंजाब के नए सीएम की तलाश जारी है, विधायकों से फीडबैक लेने के बाद अब पर्यवेक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी चंडीगढ़ में कैंप कर रहे कांग्रेस नेताओं से लगातार संपर्क में हैं. 

2:02 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया को कैप्टन की चिट्ठी, '5 महीने की घटनाओं से बहुत पीड़ा में था'

Posted by :- Panna Lal

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने बतौर सीएम अपने पद से इस्तीफा देने की वजहों से सोनिया गांधी को अवगत कराया था. इस पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट लोगों को दी है. कैप्टन अमरिंदर ने सोनिया को लिखा है कि वो राज्य के पिछले 5 महीनों की घटनाओं से काफी दुखी थे. पंजाब में आलाकमान के फैसलों पर सवाल उठाते हुए अमरिंदर ने लिखा है कि पंजाब में जो फैसले लिए गए उसका राष्ट्रीय फलक पर क्या असर हो सकता था और इससे जुड़ी चिंताएं क्या थी इस पर विचार नहीं किया गया. 

कैप्टन ने सोनिया को लिखा है कि मेरी व्यक्तिगत पीड़ा के बावजूद, मुझे आशा है कि कांग्रेस के घटनाक्रम पंजाब में कठिन परिश्रम से अर्जित शांति और विकास को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, और जिन प्रयासों पर मैं ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, वे सभी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेंगे. कैप्टन ने कहा है कि मैंने न केवल कानून का शासन स्थापित किया और पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया, बल्कि राजनीतिक मामलों में भी नैतिक आचरण बनाए रखा. कैप्टन ने अपना रिपोर्ट कार्ड सोनिया को बताते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने 2019 में लोकसभा चुनावों में 13 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की. 

1:18 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल के घर पहुंचीं अंबिका सोनी

Posted by :- Panna Lal

इस बीच खबर आ रही है कि पंजाब के सीएम का पद ठुकराने के बाद अंबिका सोनी अब दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है. यहां पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी में कोई खींचतान नहीं है और आज नए सीएम पद के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे 50 साल से ये मानती आई हैं कि पंजाब का सीएम सिख ही होना चाहिए. (इनपुट-श्रेया)

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया-राहुल ने स्वयं अंबिका से की बात

Posted by :- Panna Lal

इस बीच अंबिका सोनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ने ही अंबिका सोनी से पिछली रात को बात की थी. अंबिका ने कहा कि उन्होंने अपनी अतंरात्मा की आवाज पर इस पद को ठुकरा दिया. अंबिका ने कहा कि उनका पंजाब से गहरा लगाव है, लेकिन पंजाब में एक सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अंबिका सोनी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी कोई भी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहती हैं जिसके बारे में वो स्वयं अभी आश्वस्त नहीं हैं.  (इनपुट- मौसमी सिंह)

12:53 PM (3 वर्ष पहले)

सिख होना चाहिए पंजाब का सीएम- अंबिका सोनी

Posted by :- Panna Lal

सीएम का पद ठुकराने पर अंबिका सोनी ने कहा की मुझे सीएम पद का ऑफर मिला था लेकिन मैंने अदब के साथ मना किया और कहा कि मेरा कहना है कि पंजाब का सीएम कोई सिख होना चाहिए. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां सिख हैं, वहां का सीएम सिख होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं अभी पंजाब नहीं जा रही हूं. अंबिका सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ में नये सीएम को चुनने की प्रक्रिया चल रही है, वहां पर पार्टी के महासचिव और पर्यवेक्षक मौजूद हैं. (इनपुट-अरविंद ओझा)
 

Advertisement
12:26 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है- कांग्रेस विधायक

Posted by :- Panna Lal

पंजाब में नए सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान की खोज जारी है. इस बीच कांग्रेस एमएलए कुलदीप सिंह वैद्य ने सीएम पद के दावेदार सुनील जाखड़ से चंडीगढ़ में मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमें सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार है. उसके बाद विधायक दल की मीटिंग में एक फैसला लिया लिया जाएगा. कैप्टन के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे के बीच कोई वजह और पुरानी कहानी है.  

वहीं कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि 2-3 घंटे के अंदर पंजाब के नए सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा. 

11:44 AM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन से अशोक गहलोत की अपील

Posted by :- Panna Lal

इस बीच राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि वे कोई भी ऐसा काम न करें जिससे कांग्रेस को नुकसान हो. अशोक गहलोत ने एक के एक कई ट्वीट कर अशोक गहलोत से अपील की है. अशोक गहलोत ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो. कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

...तो शक्ति परीक्षण की मांग करेंगे कैप्टन

Posted by :- Panna Lal

पंजाब की राजनीति तेजी से करवट ले रही है. सूत्रों से खबर है कि अगर कांग्रेस आलाकमान अगर सिद्धू के किसी विश्वासपात्र को सीएम बनाता है तो कैप्टन सदन में शक्ति परीक्षण की मांग कर सकते हैं. (इनपुट-सतेंदर चौहान)
 

11:15 AM (3 वर्ष पहले)

अंबिका के इनकार की inside स्टोरी

Posted by :- Panna Lal

पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर कयासों का दौर जारी है. रविवार को सीएम पद की रेस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का नाम अचानक सामने आया. खबर आई कि पार्टी ने सीनियर कांग्रेस नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए तय कर दिया है और उनके नाम की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है. लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि अंबिका सोनी ने स्वयं ही इस रेस से बाहर हो गई हैं. 

Inside story: अंबिका सोनी ने ठुकराई CM की कुर्सी, कांग्रेस हाईकमान क्यों देना चाहता था पंजाब की कमान? 

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

विधायक दल की बैठक रद्द

Posted by :- Panna Lal

पंजाब कांग्रेस में संकट गहरा रहा है. सीएम पद के नाम पर सहमति नहीं होने के बाद आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. पंजाब कांग्रेस के महासचिव प्रगट सिंह ने ये जानकारी दी है. पार्टी अब सबसे पहले सीएम पद के नाम पर एकजुटता बनाने की कोशिश कर रही है. (इनपुट-मंजीत सहगल)

Advertisement
10:22 AM (3 वर्ष पहले)

'आपके नाम पर सहमति बन जाएगी'

Posted by :- Panna Lal

अंबिका सोनी ने अपने फैसले के पीछे सेहत का हवाला दिया. पार्टी के सभी लोगों ने अंबिका सोनी को यह पद संभालने के लिए बार-बार कहा और कहा कि आप के नाम पर आसानी से सहमति बन जाएगी और सर्वसम्मति से सभी आप को स्वीकार करेंगे लेकिन अंबिका सोनी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अंबिका सोनी दिल्ली में ही है और वह चंडीगढ़ नहीं जा रही हैं.
 

10:20 AM (3 वर्ष पहले)

अंबिका ने ठुकराया CM पद

Posted by :- Panna Lal

इस बीच पंजाब से एक और बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक अंबिका सोनी ने पार्टी आलाकमान को मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि इस वक्त वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहती हैं. अंबिका सोनी ने पार्टी आालाकमान को बताया है कि सिख को ही मुख्यमंत्री पंजाब में बनाना चाहिए क्योंकि पंजाब में सिख नहीं होगा तो फिर कौन होगा? अंबिका सोनी ने यह भी कहा है कि वह पार्टी की लॉयल हैं और सम्मान करती हैं लेकिन वह मुख्यमंत्री पद नहीं संभालना चाहती हैं. (इनपुट-अशोक सिंघल)

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम पद की रेस में अंबिका सोनी सबसे आगे

Posted by :- Panna Lal

पंजाब में मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए अंबिका सोनी का नाम लगभग फ़ाइनल हो गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा हो सकती है. अंबिका सोनी पंजाबी खत्री हिन्दू हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम पद के लिए सुनील जाखड़ के नाम का सिद्धू कैंप ने विरोध किया था. (इनपुट-सतेंदर चौहान)

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

कल चंडीगढ़ में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Panna Lal

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों को भी बनाए जाने की चर्चा है. डिप्टी सीएम की रेस में पार्टी का दलित चेहरा रहे डॉक्टर राजकुमार वेरका का नाम भी शामिल है. आजतक से बातचीत में डॉक्टर राजकुमार वेरका ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कौन डिप्टी सीएम या सीएम बनने जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम आज फ़ाइनल हो जाएंगे और कल शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा. 

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम पद की रेस में अंबिका सोनी

Posted by :- Panna Lal

पंजाब के सीएम पद की रेस में अंबिका सोनी का नाम भी उभरकर सामने आया है. माना जाता है कि अंबिका पंजाब में सिद्धू कैंप और कैप्टन कैंप के बीच बैलेंस स्थापित करने में कामयाब रहेंगी. अंबिका सोनी राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.

Advertisement
8:56 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाब की आंच राजस्थान तक पहुंची

Posted by :- Panna Lal

पंजाब की राजनीतिक घटनाओं का असर राजस्थान में देखने को मिला है. यहां पर एक ट्वीट की वजह से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को इस्तीफा देना पड़ा है. लोकेश शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद एक ट्वीट किया था,  "मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए, बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए." माना जा रहा है कि इस ट्वीट में पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए कांग्रेस हाई कमान पर सवाल उठाए गए हैं. जब इस ट्वीट की खबर दिल्ली तक पहुंची तो आलाकमान खफा हो गया. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने लोकेश शर्मा का इस्तीफा ले लिया.  
 

8:00 AM (3 वर्ष पहले)

'आई एम सॉरी अमरिंदर'

Posted by :- Panna Lal

कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पद से इस्तीफा देने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी. इस पर सोनिया ने उन्हें क्या कहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर

'सोनिया गांधी बोलीं- आई एम सॉरी अमरिंदर', कैप्टन ने सुनाई उस फोन कॉल की पूरी कहानी 

7:57 AM (3 वर्ष पहले)

11 बजे विधायक दल की बैठक

Posted by :- Panna Lal

पंजाब का नया सीएम चुनने के लिए आज 11 बजे पंजाब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक है. इस वक्त सीएम पद के लिए सुनील जाखड़, अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा का नाम चल रहा है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू भी रेस में हैं.  आज 11 बजे विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेता हरीश रावत और अजय माकन भी शामिल होंगे और सीएम पद के नाम पर कांग्रेस विधायकों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement
Advertisement