scorecardresearch
 

पंजाब: बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, 7 साल के मासूम की गई जान, 5 बच्चे घायल

पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस एक पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में एक मासूम की जान चली गई. वहीं पांच बच्चे घायल होकर अस्पताल पहुंच गए. हादसे के बाद बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं.

Advertisement
X
पंजाब में स्कूल बस हादसा (सोर्स - Meta AI)
पंजाब में स्कूल बस हादसा (सोर्स - Meta AI)

लुधियाना के पास जगरांव में मंगलवार की सुबह सात साल का गुरमान सिंह तैयार होकर स्कूल जाने के लिए निकला था. समय पर उसकी बस आ गई. मासूम हर दिन की तरह स्कूल जाने के लिए बस में चढ़ गया. बस में उसके और भी साथी थे. हंसते-मुस्कुराते सभी बच्चे स्कूल जा रहे थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि आगे वे दुर्घटना का शिकार होने वाले हैं. 

Advertisement

लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव के पास बीच रास्ते में अचानक स्कूल बस एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में सात साल के बच्चे गुरमान की मौत हो गई. स्कूल बस के पेड़ से टकराते ही चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला.

इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए थे. कुछ को हल्की-फुल्की चोट आई थी. वहीं पांच बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. वहीं गुरमान सिंह नाम के बच्चे ने ज्यादा चोट लग जाने की वजह से दम तोड़ दिया था.न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित हो गई थी. इस कारण पेड़ से जा टकराई.  इसके बाद संबंधित स्कूल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई. 

घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.  हादसे के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. अस्पताल में भी बच्चों के अभिभावकों की भीड़ लग गई. हादसे में मारा गया मासूम गुरमान सिंह पहली कक्षा में पढ़ता था. घर के चिराग की मौत की खबर सुन परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement