scorecardresearch
 

पंजाब में फिर हाई अलर्ट, CM बादल ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाब में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट किया गया है. फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ ने हुसैनीवाला और हरिके पुलों के बीच सुरक्षा और बढ़ा दी है.

Advertisement
X
BSF
BSF

स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाब में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट किया गया है. फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ ने हुसैनीवाला और हरिके के बीच सुरक्षा और बढ़ा दी है. पुलिस ने सीमा के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्री से बीएसएफ के अतिरिक्त बल तैनात करने की मांग की है. उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि गुरदासपुर के रास्ते आतंकी पंजाब में घुसपैठ कर सकते हैं.

Advertisement

हमले की फिराक में लश्कर.
खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमले की फिराक में हैं. फिरोजपुर के एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने बताया कि स्वैट, आईआरबी और कमांडो बटालियन के जवान दोनों पुलों के आसपास तैनात कर दिए गए हैं.

पूरे पंजाब में बढ़ाई सुरक्षा
राज्य सरकार ने शॉपिंग मॉल, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. राज्य में जहां भी स्वतंत्रता दिवस समारोह हो रहे हैं, वहां पुलिस के कमांडो और शार्प शूटर तैनात कर दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement