पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से ऑक्सीमीटर देने का मामला गरमाता जा रहा है. जहां कांग्रेस इस पर ऐतराज जता रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि ऑक्सीमीटर लोगों की जान बचाने के लिए बांटे जा रहे हैं. चीमा ने कहा कि इसमें कांग्रेस को क्या दिक्कत हो सकती है. लोग अपने घर में अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे और अगर जरूरत होगी तो डॉक्टर के पास जाकर उसकी मेडिसिन ले लेंगे.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर की गई टिप्पणी पर बोलते हुए चीमा ने कहा कि देशद्रोही वो नहीं, पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंट अमरिंदर सिंह हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली का बेटा है, उसने दिल्ली को सुधार दिया है. दिल्ली में सेहत सुविधाएं सबसे अच्छी हैं, पंजाब में क्या है.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, कोरोना काल में पंजाब सरकार ने आम लोगों को क्या दिया, हर वर्ग दुखी है, हर वर्ग सड़कों पर है. जो माफिया राज पंजाब में पिछली सरकार के समय चल रहा था, वही अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज में हो रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले हाथ में गुटका साहिब पकड़कर सौगंध खाई थी लेकिन क्या हुआ, कुछ भी नहीं.
बता दें, आम आदमी पार्टी कई प्रदेशों में ऑक्सीमीटर बांट रही है. ऑक्सीमीटर बांटने के साथ ही उनका जनसंपर्क भी बढ़ रहा है. खासकर यूपी के कई जिले ऐसे हैं जहां आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर कैंपेन चलाया है. बिहार में भी यह कैंपेन शुरू है. वहां विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है.
पंजाब में भी आम आदमी पार्टी का यह कैंपेन तेजी से चल रहा है. यहां पार्टी ने घर-घर जाकर लोगों का ऑक्सीजन लेवल मापने का अभियान चलाया है. इसके लिए लोगों के बीच 20 हजार ऑक्सीमीटर डोनेट करने की तैयारी है. आम आदमी पार्टी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार और पूर्व की अकाली सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमराने का आरोप लगाया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के ऑक्सीमीटर कैंपेन पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कड़ा ऐतराज जताया है और कहा कि ऐसे लोग पंजाब से दूर रहें. कैप्टन ने कहा कि पंजाब के लोगों को ऑक्सीमीटर की जरूरत नहीं है.