पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए जासूस के तौर पर काम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से प्रतिबंधित इलाकों की तस्वीरें, प्रतिबंधित सैन्य नियमावली और सैन्य प्रतिष्ठानों की हाथों से बनी स्केच बरामद की.
एक अधिकारी ने बुधवार को यहां कहा कि पंजाब के फरीदकोट जिले के पार्क एवेन्यू, कोटकपुरा रोड इलाके के निवासी लवदीप सिंह को विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया. वह फरीदकोट के सैनिक छावनी में क्लर्क के तौर पर काम कर रहा था.
शुरुआती पूछताछ से पता चला कि सिंह 18 महीनों से आईएसआई के संपर्क में था और उसे फरीदकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का सेक्टरों की सैन्य इकाइयों की आवाजाही, भारतीय सीमा में नए बंकरों के निर्माण, सैन्य वाहनों की तस्वीरें एवं उनके निर्माण संबंधी चिह्नों, सैन्य अभ्यास एवं प्रशिक्षणों और इन सेक्टरों में किसी तरह की नई गतिविधियों या निर्माण कार्यों को लेकर सूचना दे रहा था.
उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने की मांग की गई.