पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने जालंधर में एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड से हमला कराने का दावा किया है. इस हमले के बाद भट्टी ने कहा कि अगर इस्लाम पर टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मैं हमले कराता रहूंगा.
इस हमले की खुद जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी डॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा है. वीडियो में एक शख्स ग्रेनेड फेंकता हुआ नजर आ रहा है.
भट्टी ने वीडियो में कहा कि जिस व्यक्ति के घर हमला हुआ है. इसके चार ओर साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हम चुप नहीं बैठेंगे अगर वहां उनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम लगातार हमले करते रहेंगे.
पुलिस ने बताया कि रायपुर रसूलपुर में ग्रेनेड हमले की जानकारी मिली थी. टीम ने मौके पर आकर देखा की कुछ लोहे जैसी चीजें मिली हैं. साथ ही मौके पर बम डिस्पोजल टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं. ये पंजाब सरकार द्वारा जो नशीले पदार्थ के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. ये उसी की बौखलाहट में हमला किया गया है. उधर बैठी एजेंसियों हमारे इस कैंपेन में नुकसान पहुंचाना चाहती हैं.
वहीं, पंजाब सरकार में हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि बीते दिनों सरकार नशे पर जो रोक लगाई है. उनका सीधा असर पाकिस्तान पर हुआ है. इसका उदाहरण रसूलपुर में हुए ग्रेनेड अटैक है, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है. भट्टी बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई के साथ एक वीडियो को लेकर चर्चा में आया था. पाक को तकलीफ है कि पंजाब में नशा क्यों खत्म हो रहा है.