पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो जारी की है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सरकारी नौकरी चाहने वालों और उनके अभिभावकों के लिए मेरी ओर से एक संदेश. इसमें उन्होंने कहा, पैसे वाले रिश्वत देकर सरकारी ले लेते हैं और कमजोर वर्ग पीछे रह जाते हैं. इसको लेकर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है.
दरअसल, पंजाब पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी का वादा करके 102 से अधिक लोगों को ठगी की गई थी. इसी आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित में मामले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की थी. जांच के बाद पुलिस दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें- फैक्ट चेक: पंजाब सीएम भगवंत मान पर नहीं, बल्कि युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह पर हमले का है ये वीडियो
'संदिग्धों ने पीड़ितों से 26 लाख रुपये वसूले'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सीएम ने आगे कहा, शिकायत हेल्पलाइन पर आई और पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई. सीएम मान ने वीडियो संदेश में कहा कि संदिग्धों ने पीड़ितों से 26 लाख रुपये वसूले थे. सीएम ने पंजाब के लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने की अपील की है.
'CM भगवंत मान से मिलने का करने लगा जिद'
पंजाब के चंडीगढ़ में एक शख्स 125 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने की जिद करने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस पांच घंटे बाद उसे नीचे उतरने में सफल रही. पुलिस का कहना है कि मोबाइल टावर पर चढ़े शख्स को स्काइलिफ्ट सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया.