scorecardresearch
 

पंजाब: 6 किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से लाया था नशे की खेप

पंजाब पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए लवप्रीत सिंह नाम के तस्कर को 6 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजस्थान से हेरोइन की खेप लाया था. वहीं, पुलिस ने पहले ही 105 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने जब्त की गई 6 किलो हेरोइन
पंजाब पुलिस ने जब्त की गई 6 किलो हेरोइन

पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को 6 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. काउंटर इंटेलिजेंस विंग (सीआई) ने हाल ही में हुए 105 किलोग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान कपूरथला के चाकोकी गांव के निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि लवप्रीत सिंह ने राजस्थान से एक बड़ी हेरोइन की खेप मिली की थी, जिसे वह पंजाब में अपने सहयोगियों को सप्लाई करने वाला था. पुलिस ने जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर उमरानंगल मोड़ गांव में विशेष जांच चौकी लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

6 किलो हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार

रविवार को, पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने सीमा पार तस्करी के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो साथी नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को गिरफ्तार कर 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एन्हाइड्रस, 17 किलोग्राम डेक्सट्रोमिथोर्फन (डीएमआर) और 6 हथियार बरामद किए थे.

तस्कर राजस्थान से लाया था नशे की खेप

इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आप नेता तरुणप्रीत सिंह सोंध ने आरोप लगाया कि नवजोत सिंह कांग्रेस पार्टी के बाबा बकाला, अमृतसर के सर्कल प्रमुख हैं. हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement