पंजाब पुलिस ने एक बड़े नटवर लाल नीरज अरोड़ा को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया.नीरज पिछले सात सालों से इस फरार था. बताया जाता है कि नेचर हाइट्स इंफ्रा लिमिटेड नामक कंपनी शुरू करके राज्य भर में अनेकों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला नीरज अरोड़ा को फरीदकोट और फाजिल्का पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.
पंजाब पुलिस के अनुसार राज्य के 21 जिलों में सैकड़ों पीड़ितों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में नीरज अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए फरीदकोट रेंज के IG गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि पंजाब में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नीरज अरोड़ा को उत्तराखंड से हमारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
21 जिले के सैकड़ों लोगों को लगाया था चूना
आईजी ने बताया कि पंजाब के करीब 21 जिलों में धोखाधड़ी के 108 मामलों इस पर दर्ज हैं और करीब 92 केसों में यह भगोड़ा था. इसको उत्तराखण्ड से पकड़ा गया है. इसके पास से एक BMW कार, नकली आईडी, और 2 पासपोर्ट बरामद हुआ है. ED भी इसे ढूंढ रही थी.
रीयल एस्टेट में निवेश के नाम पर करता था ठगी
पंजाब में नेचर हाइट्स इंफ्रा लिमिटेड नामक कंपनी चला कर रियल एस्टेट में निवेश करवाने के नाम पर करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.गुरुशरण सिंह संधू ने कहा कि अभी इसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. संभावना है कि इसके और भी साथी इसके इस काम में शामिल हो सकते हैं.