scorecardresearch
 

पंजाब में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, यूएसए में बैठे तस्कर भोला हवेलियन के तीन गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और यूएस में बैठे नामी ड्रग्स तस्कर के तीन गुर्गों को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के करणजीत सिंह, अमृतसर के आकाश सेठ उर्फ ​​​​रघु और सुखदीप सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
X
पंजाब में तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (तस्वीर - ट्विटर/पंजाब पुलिस)
पंजाब में तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (तस्वीर - ट्विटर/पंजाब पुलिस)

पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है और अमृतसर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यूएसए में रहने वाला तस्कर सरवन सिंह उर्फ ​​भोला हवेलियन के नशीले पदार्थों और संगठित अपराध के गठजोड़ का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस सांठगांठ का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के करणजीत सिंह, अमृतसर के आकाश सेठ उर्फ ​​​​रघु और सुखदीप सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस ने उनके कब्जे से छह पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और 10 मैगजीन, 200 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी बरामद की है. बता दें कि भोला हवेलियन की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा है. वो कुख्यात ड्रग तस्कर रणजीत उर्फ ​​चीता का भाई है और 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित है.

जुलाई 2019 में आईसीपी अटारी में सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त किए गए 532 पैकेट हेरोइन की तस्करी के पीछे चीता मास्टरमाइंड था और इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. डीजीपी यादव ने कहा कि इस इनपुट के बाद कि ​​​​भोला के साथियों ने हथियार की खेप बरामद कर ली है और वे इसे किसी को देने जा रहे हैं, पुलिस ने अजनाला के अधिकार क्षेत्र में एक विशेष चेकिंग की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बाद में आकाश उर्फ ​​रघु की निशानदेही पर पुलिस टीमों ने उसके बताए स्थान से 200 ग्राम हेरोइन, छह जिंदा कारतूस और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन भी बरामद की. डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी सीधे यूएसए स्थित तस्कर भोला के संपर्क में था और हथियारों और हेरोइन की आपूर्ति कर रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में तमाम लिंक की जांच चल रही है.

वहीं एसएसपी (अमृतसर ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि आकाश उर्फ ​​रघु के चचेरे भाई  संजम उर्फ ​​माथी जो वर्तमान में अमृतसर जेल में बंद है उसे भोला हवेलियां से मिलवाया था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement