scorecardresearch
 

पंजाब: पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटते हुए बनाया था वीडियो, गिरफ्तार

पंजाब में एक पीसीआर पुलिसकर्मी की कुछ लड़कों के द्वारा की गई पिटाई का वीडियो पिछले कुछ महीने से वायरल था. इस वीडियो में वर्दी पहने पीसीआर कॉन्स्टेबल की पिटाई की वजह से लगातार हो रही फजीहत के बाद पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन लिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पंजाब में एक पीसीआर पुलिसकर्मी की कुछ लड़कों के द्वारा की गई पिटाई का वीडियो पिछले कुछ महीने से वायरल था. इस वीडियो में वर्दी पहने पीसीआर कॉन्स्टेबल की पिटाई की वजह से लगातार हो रही फजीहत के बाद पंजाब पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन लिया है. दरअसल ये पुलिसकर्मी कुछ महीने पहले मोहाली में पीसीआर पर तैनात था और इस दौरान जब लड़कों के दो गुटों में हो रहे झगड़े को देखकर कांस्टेबल ने पीसीआर वैन रोकी तो लड़कों ने इस पुलिस कांस्टेबल की ही बुरी तरह से पिटाई कर दी और इस पिटाई का वीडियो बना लिया था.

ये वीडियो कुछ महीने से सोशल मीडिया पर वायरल था जिसके बाद वर्दी में एक पुलिस वाले की लड़कों के द्वारा पिटाई की वजह से हो रही फजीहत को देखते हुए पंजाब पुलिस ने पहले इस पीसीआर कांस्टेबल को ढूंढा और फिर उसकी शिकायत के आधार पर मोहाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement

वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान भी कर ली गई है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना के नजदीक गांव से 3 लड़कों को ड्यूटी पर मौजूद पीसीआर कॉन्स्टेबल की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement